Samachar Nama
×

INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) तीन टी 20 मैचों की सीरीज का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला गया। जहां मेहमान टीम भारत को 4 रनों से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा । यही नहीं इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज 1- 2 से गंवाई है। इस मुकाबले में खासतौर
INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) तीन टी 20 मैचों की सीरीज का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला गया। जहां मेहमान टीम भारत को 4 रनों से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा । यही नहीं इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज  1- 2 से गंवाई है। इस मुकाबले में खासतौर से कई रिकॉर्ड भी बने हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी  पहला रिकॉर्ड — कीवी धरती पर भारत की यह दूसरी टी 20 सीरीज हार रही है। वहीं इससे पहले 2009 में भारत ने 2-0 से गंवाई थी। दूसरा रिकॉर्ड – धोनी ने अपने टी 20 करियर में 300 मैचों का आंकड़ा छुआ है ।वहीं वह भारत के लिए टी 20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं । INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी तीसरा रिकॉर्ड – कॉलिन मुनरो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में तीसरा स्थान पर आ गए हैं। बता दें की मुनरो 49 पारियां में 92 छक्के जड़ चुके हैं । चौथा रिकॉर्ड – न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो ने 40 गेंदों पर 72 रन की विस्फोटक पारी खेली। यह उनके टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का 9वां अर्धशतक था।

INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी  पांचवा रिकॉर्ड — हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में कुल 131 रन खर्च किए। वह भारत के किसी टी 20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। छठवा रिकॉर्ड- कुलदीप यादव ने 18 वां विकेट स्टंपिंग के जरिए लिया है कुलदीप के डेब्यू से इतने स्टंपिंग विकेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी गेंदबाज़ ने नहीं लिए हैं।

INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी  सातवां रिकॉर्ड – कीवी टीम ने आज 8 वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। वहीं भारत ने 13 वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। आठवा रिकॉर्ड – क्रुणाल पांड्या ने मैच में अपने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए। इससे पहले कंगारूओं के खिलाफ ब्रिसबेन में कुल 57 रन खर्च कर बैठे थे। नौंवा रिकॉर्ड – टीम इंडिया पिछली दस सीरीज से अजेय थी पर इस सीरीज भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

INDvsNZ : STATS : तीसरे टी-20 में बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

Share this story