INDvsENG:भारतीय धरती पर Rishabh Pant का पहला शतक बना खास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया । ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में पहले 88 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 115 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया ।
क्या इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लेंगे Jasprit Bumrah , चर्चा हुई तेज
पंत 118 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 11 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक रहा जबकि भारतीय धरती पर उनका पहला शतक है।ऋषभ पंत ने इसी के साथ बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत भारत के पहले और दुनिया के महज दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय जमींन पर शतक लगाया।
Road Safety World Series 2021:सचिन – सहवाग की जोड़ी आज उतरेगी मैदान पर, जानिए किस टीम से होगा मैच
ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है और अब ऋषभ पंत ने भी यह मुकाम हासिल कर लिया है।ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए और उन्होंने छक्का लगाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया।
Breaking , IND vs ENG: दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 80/4
दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ पंत ने विदेश में अपना शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ छक्के से पूरा किया था। और अब पहला घरेलू शतक भी उन्होंने इसी टीम के खिलाफ छक्के से पूरा किया है। ऋषभ पंत के लिए अब तक साल 2021 बढ़िया रहा है और उन्होंने 6 पारियों में 64.37 की औसत से 515 रन बना लिए हैं। पंत से आगे यहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं जिन्होंने 764 रन अब तक बनाए हैं। बता दें कि ऋषभ पंत की पारी के दम पर भारत ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड पर 89 रन की बढ़त हासिल की है। स्टंप तक टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट खोकर 294 रन पहुंच गया था।