Samachar Nama
×

INDVSENG 2 TEST MATCH:दूसरे टेस्ट मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है विराट सेना

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना था । लेकिन मैच के पहले दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। यहां तक की बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। मैच के पहले दिन सुबह से ही बारिश हो रही थी। लेकिन
INDVSENG 2 TEST MATCH:दूसरे टेस्ट मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है विराट सेना

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना था । लेकिन मैच के पहले दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। यहां तक की बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। मैच के पहले दिन सुबह से ही बारिश हो रही थी। लेकिन ऐसा सोचा नहीं था कि पूरे दिन बारिश होगी। हालांकि पहले दिन एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल रद्द कर दिया है।

INDVSENG 2 TEST MATCH:दूसरे टेस्ट मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है विराट सेना

गौरतलब है कि दूसरे दिन फिलहाल मौसम साफ है। इस दिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। इ​सलिए शायद दूसरे दिन का मैच समय पर ही शुरू हो जाएगा। भारी बारिश के कारण मैदान इस समय गिला होगा। पिंच पर नमी होंगी।

INDVSENG 2 TEST MATCH:दूसरे टेस्ट मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है विराट सेना

बारिश से पहले पिच को देखा जाए तो इस पर सूखी पिच मिलने की उम्मीद थी। जो स्पिनर के लिए मदद साबित होती । लेकिन इस समय बारिश ने पिच को गीला कर दिया है। और पिच में नमी होगी। जो तेज गेंदबाज को मदद करेगी।

INDVSENG 2 TEST MATCH:दूसरे टेस्ट मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है विराट सेना

मैच से पहले बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस मैच में हम दो स्पिनर के साथ उतर सकते है। ऐसे में या तो वे रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करते या फिर वे कुलदीप यादव को शामिल करते। और मौहम्मद शमी को बाहर करते।

 

INDVSENG 2 TEST MATCH:दूसरे टेस्ट मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है विराट सेना

लेकिन इस समय बारिश ने मैच का रूख बदल दिया है। अब शायद ही कोहली दो स्पिनर के साथ उतरे। क्योंकि पिच में नमी होगी तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। तेज पेसर हवा में बॉल स्विंग कराएगे। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज हो स​कते है। जिनमें इशांत शर्मा,उमेश यादव और मौहम्मद शमी के साथ उतर स​कती है। तो वहीं आलराउंडर हार्दिक पांडया एक विकल्प हो सकते है। यदि एक स्पिनर खिलाया जाएगा। तो पांडया या एक तेज गेंदबाज को बाहर करना पडेगा।

भारतः शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, हार्दिक पांड्या/रविंद्र जडेेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा,मोहम्मद शमी/कुलदीप यादव।

बारिश से विराट की रणनीति पर फिरा पानी, क्या अब इन गेंदबाजों को उतारना सही रहेगा, कमेंट में दें राय

Share this story