Samachar Nama
×

INDvsAUS : पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, बने कुल ये 10 खास रिकॉर्ड

जयपुर। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को गंवाने के साथ ही भारत 2-3 से सीरीज हार गया। मुकाबले में भारत को जीत के लिए 272 का लक्ष्य
INDvsAUS : पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया,  बने कुल ये 10 खास रिकॉर्ड

जयपुर। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को गंवाने के साथ ही भारत 2-3 से सीरीज हार गया। मुकाबले में भारत को जीत के लिए 272 का लक्ष्य मिला, पर वह 237 रन बना पाया ।इस मैच में और सीरीज में कई रिकॉर्ड बने जिनके बारे में बता रहे हैं ।

INDvsAUS : पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया,  बने कुल ये 10 खास रिकॉर्ड  पहला रिकॉर्ड- भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 77 वीं वनडे जीत हासिल की । दूसरा रिकॉर्ड – टीम इंडिया को चार साल बाद अपनी धरती पर वनडे सीरीज में हार मिली है। इससे पहले भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-2 से हारा था। तीसरा रिकॉर्ड – विराट कोहली की अगुवाई में पहली दफा भारत को वनडे सीरीज में हार मिली है।INDvsAUS : पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया,  बने कुल ये 10 खास रिकॉर्ड  चौथा वनडे – पांचवें वनडे मैच में रोहित ने बतौर ओपनर छह हजार रन पूरे किए। पांचवां रिकॉर्ड – रोहित शर्मा ने यहां वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले 8वें खिलाड़ी बने। छठवा रिकॉर्ड – रोहित ने अपने आठ हजार रन 200 पारियां में पूरे किए हैं। वह गांगुली के साथ ऐसा करने संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। INDvsAUS : पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया,  बने कुल ये 10 खास रिकॉर्ड  सातवां रिकॉर्ड – उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज में 4 फिफ्टी प्लस के निजी स्कोर बनाए। इससे पहले दि्वपक्षीय सीरीज में फिफ्टी प्लस स्कोर बतौर ओपनर बल्लेबाज केवल क्रिस गेल ने बनाए थे। उन्होंने 2002 में चार 50 + स्कोर बनाए थे। INDvsAUS : पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया,  बने कुल ये 10 खास रिकॉर्ड आठवा रिकॉर्ड – उस्माना ख्वाजा के बल्ले से मैच  में शतक निकला। बता दें की यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा है । नौवां रिकॉर्ड – कुलदीप यादव ने आज अपने कोटे के  10 ओवर में 74 रन लुटाए और उन्होंने ऐसा दूसरी बार किया है।दसवां रिकॉर्ड – कंगारू टीम काफी काफी वक्त से हार का सामना करना पड़ा रहा था। इससे पहले उसने 6 वनडे सीरीज हारी थीं पर भारत के खिलाफ उसने हार का सिलसिला तोड़ा दिया।

Share this story