Samachar Nama
×

INDvsAUS: माइक हसी बोले, क्यों मुश्किल है अश्विन के बिना भारत का पर्थ में जीतना

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । उससे पहले मैच की हार जीत के अंदाजे लगाए जाने लगे हैं । इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने भी बताया है कि इस टेस्ट में जीत आसान नहीं है। माइकल हसी को लगता है
INDvsAUS: माइक हसी बोले, क्यों मुश्किल है अश्विन के बिना भारत का पर्थ में जीतना

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । उससे पहले मैच की हार जीत के अंदाजे लगाए जाने लगे हैं । इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने भी बताया है कि इस टेस्ट में जीत आसान नहीं है। माइकल हसी को लगता है कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है। इससे सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा सकता है। INDvsAUS: माइक हसी बोले, क्यों मुश्किल है अश्विन के बिना भारत का पर्थ में जीतना बता दें की अश्विन ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में छह विकेट लिए थे। जब पर्थ टेस्ट के लिए गुरुवार को 13 सदस्यी टीम इंडिया का ऐलान किया था। इसमें अश्विन का नाम नहीं था। बीसीसीआई ने इसके बाद सफाई दी थी कि अश्विन चोटिल हैं। इसलिए वे पर्थ टीम का हिस्सा नहीं है। ख़बरों की माने तो अश्विन पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

INDvsAUS: माइक हसी बोले, क्यों मुश्किल है अश्विन के बिना भारत का पर्थ में जीतना

उन्होंने पिछले टेस्ट में 86.5 ओवर में 149 रन पर छह विकेट लेकर 31 रनों से अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हसी ने कहा, – मुझे लगता है इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा। एडीलेड को देखकर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

INDvsAUS: माइक हसी बोले, क्यों मुश्किल है अश्विन के बिना भारत का पर्थ में जीतना

एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल कर रहे थे। गौरतलब है कि अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में अपने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार हुआ है।

INDvsAUS: माइक हसी बोले, क्यों मुश्किल है अश्विन के बिना भारत का पर्थ में जीतना

बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 326 रन बनाए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत 277 रनों के साथ की। टिम पेन (38) और पैट कमिंस (19) ने संयम से बल्लेबाजी करके दिखाई । इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 300 से पहले ही समेटने का काम किया ।

Share this story