Samachar Nama
×

INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

जयपुर. भारत अपनी वनडे श्रंख्ला का पहला मैंच आज खेलेगी। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने की होगी। धोनी और कोहली के पास 10 हजारी बनने का मौका है। गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 208 मैचों
INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

जयपुर. भारत अपनी वनडे श्रंख्ला का पहला मैंच आज खेलेगी। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने की होगी। धोनी और कोहली के पास 10 हजारी बनने का मौका है।

INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 208 मैचों में 58.10 की औसत से 9588 रन बनाए है। और कोहली को अभी 10 हजारी की सूची में शामिल होने के लिए 402 रनों की जरूरत है। ऐसे में ​यदि कोहली इस ​सीरीज में 402 रन बना लेते है। तो वे 10 हजार रन बनाने वालों की सूची में शामिल हो सकते है। कप्तान विराट अब तक खेले वनडे मैंचों में 35 शतक के साथ एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

दूसरी ओर वहीं पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिहं धोनी भी 10 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं। धोनी ने 318 मैचों में 51.37 की औसत से 9967 रन बनाए है। इसके साथ ही धोनी अब तक खेले वनडे मैचों में 10 शतक और 67 अर्धशतक भी लगा चुके है। यदि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन और बना लेते है। तो उनके 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे।

INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

इसके अलावा धोनी के पास इंग्लैंड टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का भी मौका है। धोनी से पहले युवराज और सचिन तेंदुलकर है। यदि धोनी इन दोनों का रिकॉर्ड को पार कर देते है। तो वे पहले भारतीय बन जाएंगे। जिसने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए है। वहीं इसके अलावा एकदिवसीय मैचों में 300 कैचों का आंकड़ा भी पूरा कर सकते हैं। वह अब तक विकेट के पीछे 297 कैच लपक चुके हैं। ऐसे में धोनी तीन कैच लपकते ही 300 कैच लेने वाले विकेट कीपर की सूची में शामिल हो जाएंगे।

INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग
गौरतलब है कि वनडों मैचों में अब तक दुनिया के 11 खिलाडि़यों ने 10 हजार रन पूरे किये हैं। सचिन तेंदुलकर 18426 के साथ पहले नंबर पर है। भारतीय टीम की ओर से सौरव गांगुली 11363 और राहुल द्रविड़ 10889 रनों के साथ 10 हजारी बनने वाले दो अन्य बल्लेबाज़ हैं। धौनी इस क्लब में शामिल होने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें बल्लेबाज़ बन सकते हैं।

INDvENG ODI सीरीज:धोनी और कोहली के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग
आपको बता दें कि धोनी को सिर्फ 33 रनों की जरूरत है तो वहीं कोहली को 402 रनों की जरूरत है। ऐसे में यदि धोनी कोहली से पहले 10 हजार रन बना लेते है। तो वे विश्व के 12 वें और भारत के चौथे खिलाडी बन जाएंगे।

Share this story