Samachar Nama
×

INDvAUS: धवन से पूछा, रोहित और वार्नर में कौन है बेहतर ओपनर, जवाब सुनकर आप भी होंगे हैरान

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज इन दिनों खेली जा रही। सीरीज फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1-1 की बराबरी पर है। अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि कौन सी टीम यह सीरीज अपने नाम करेगी।
INDvAUS: धवन से पूछा, रोहित और वार्नर में कौन है बेहतर ओपनर, जवाब सुनकर आप भी होंगे हैरान

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज इन दिनों खेली जा रही। सीरीज फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1-1 की बराबरी पर है। अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि कौन सी टीम यह सीरीज अपने नाम करेगी। INDvAUS: धवन से पूछा, रोहित और वार्नर में कौन है बेहतर ओपनर, जवाब सुनकर आप भी होंगे हैरान  बता दें की भारत ने वनडे से पहले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी । तीसरे वनडे से पहले शिखर धवन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए एक बड़ी बात बोल दी है। दरअसल धवन से मीडिया बातचीत के दौरान पूछा गया कि रोहित पिता बनने और साथ में ओपनिंग पर क्या कहना चाहेंगे। INDvAUS: धवन से पूछा, रोहित और वार्नर में कौन है बेहतर ओपनर, जवाब सुनकर आप भी होंगे हैरान  इस पर क्रिकेट के गब्बर ने जवाब दिया की वह रोहित के लिए काफी खुश हैं कि वह पिता बन गए हैं और मुझे लगता हैकि वह काफी अच्छे पिता बन कर दिखाएंगे ।इसके आगे धवन ने कहा – अब तो हम दोनों को साथ खेलते हुए काफी समय हो गया है और हम एक दूसरे की बल्लेबाजी का आनंद उठाते हैं ।INDvAUS: धवन से पूछा, रोहित और वार्नर में कौन है बेहतर ओपनर, जवाब सुनकर आप भी होंगे हैरान  इस दौरान ही धवन से पूछा गया कि रोहित और डेविड वॉर्नर में से कौन उनका बेहतर ओपनिंग पार्टनर है। इस पर धवन नेसाफ तौर पर रोहित का नाम लिया । बता दें की शिखर धवन ने में आईपीएल में डेविड वॉर्नर के साथ काफी ओपनिंग की है ।एक तरह से धवन  रोहित शर्मा और  डेविड वॉर्नर  से काफी अच्छे से परिचित हैं । गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन  के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है।INDvAUS: धवन से पूछा, रोहित और वार्नर में कौन है बेहतर ओपनर, जवाब सुनकर आप भी होंगे हैरान

Share this story