Samachar Nama
×

Indira Gandhi Birthday: इंदिरा के एक फैसले से जब बदल गई देश की बैंकिंग व्यवस्था तो….

देश की लौह महिला के रूप में पहचान बनाने वाली इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन है। वो 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में नेहरू परिवार में पैदा हुईं। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने जीवन में पद पर रहते हुए कई बड़े फैसले लिए जिनको लेकर उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। हालांकि,
Indira Gandhi Birthday: इंदिरा के एक फैसले से जब बदल गई देश की बैंकिंग व्यवस्था तो….

देश की लौह महिला के रूप में पहचान बनाने वाली इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन है। वो 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में नेहरू परिवार में पैदा हुईं। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने जीवन में पद पर रहते हुए कई बड़े फैसले लिए जिनको लेकर उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। हालांकि, इंदिरा के कई फैसलों से विवाद भी हुआ। लेकिन समय के साथ इंदिरा अपने इन फैसलों के साथ आमतौर पर सही नजर आईं। इंदिरा ने उस समय देश के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली जब कांग्रेस में एक मजबूत सिंडिकेट था।

Indira Gandhi Birthday: इंदिरा के एक फैसले से जब बदल गई देश की बैंकिंग व्यवस्था तो…. उन्हें लगता था कि लालबहादुर शास्त्री के निधन के बाद अगर किसी दमदार कांग्रेस नेता को प्रधानमंत्री बनाया तो उसे कठपुतली बनाकर नहीं रख सकेंगे। इसके चलते पीएम पद के दावेदार मोरारजी देसाई का पत्ता सिंडिकेट ने काट दिया। कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष कामराज ने इंदिरा को प्रधानमंत्री पद की कमान सौंपी। पीएम पद संभालने के बाद इंदिरा गांधी ने लगातार अपनी स्थिति मजबूत की। समय आने पर उन्होंने इस दमदार कांग्रेस के सिंडिकेट को छिन्न भिन्न करके एक समानांतर कांग्रेस खड़ी की।

Indira Gandhi Birthday: इंदिरा के एक फैसले से जब बदल गई देश की बैंकिंग व्यवस्था तो….

इसके बाद असली कांग्रेस की तस्वीर निखर कर सामने आई। इंदिरा ने बैंकों के राष्ट्रीय करण को लेकर फैसला बहुत नाटकीय तरीके से लिया। 1966 में देश में बैंकों की केवल 500 शाखाएं थी। जिसका फायदा आमतौर पर धनी लोगों को ही मिलता था। लेकिन बैंकों के राष्ट्रीय करण के बाद बैंकों का फायदा आम आदमी को भी मिलना शुरू हो गया। उन्होंने बैंकों में पैसे जमा कराने शुरू कर दिए।

Read More…
Indira Gandhi Birthday: इंदिरा के एक फैसले से जब बदल गई देश की बैंकिंग व्यवस्था तो….
Nagrota Encounter today: कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, ट्रक में सवार 4 आतंकी नगरोटा में ढेर…

Share this story