Samachar Nama
×

AUS vs IND- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब, कहां होंगे कौन से मैच

जयपुर. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेल रही है। विंडीज टीम के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। अब पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी—20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के बाद
AUS vs IND- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब, कहां होंगे कौन से मैच

जयपुर. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेल रही है। विं​डीज टीम के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। अब पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी—20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।

AUS vs IND- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब, कहां होंगे कौन से मैच

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने विंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आॅस्ट्रेलिया और आगामी विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है। इससे एक बात तो साफ है कि ​बाकि बचे मैचों में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है।

AUS vs IND- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब, कहां होंगे कौन से मैच
आपको बता दें कि इस बार आॅस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नवंबर माह में जाएगी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय शानदार प्रदर्शन कर रही हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि इंग्लैंड की सरजमी पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पडा था। लेकिन इस सीरीज में भारत पिछली गलतियों से सबक लेते हुए नया करना चाहेंगी।

AUS vs IND- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब, कहां होंगे कौन से मैच
टीम इंडिया आॅस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी—20,चार टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज टी—20 सीरीज के साथ होगा। जिसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाना है।

AUS vs IND- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ घोषित, जाने कब, कहां होंगे कौन से मैच

ऐसा रहेगा तीनों ही सीरीज का शेड्यूल

1.टी—20 सीरीज

तारीख मैच स्थान समय(भारतीय समयानुसार)
21 नवंबर पहला टी-20 ब्रिस्बेन 2.30 दोपहर
23 नंवबंर दूसरा टी-20 मेलबर्न 1.30 दोपहर
25 नवंबर तीसरा टी-20 सिडनी 1.30 दोपहर

 

2.टेस्ट सीरीज

6 दिसंबर से 10 दिसंबर पहला टेस्ट एडिलेड 6.00 सुबह
14 दिसंबर से 18 दिसंबर दूसरे टेस्ट पर्थ 8.00 सुबह
26 दिसंबर से 30 दिसंबर तीसरा टेस्ट मेलबर्न 5.00 सुबह
3 दिसंबर से 7 दिसंबर चौथा टेस्ट सिडनी 5.00 सुबह

 

3.वनडे सीरीज

तारीख मैच स्थान समय(भारतीय समयानुसार)
12 जनवरी 2019 पहला वनडे सिडनी 8.50 सुबह
15 जनवरी 2019 दूसरा वनडे एडिलेड 9.20 सुबह
18 जनवरी 2019 तीसरा वनडे मेलबर्न 8.50 सुबह

Share this story