Samachar Nama
×

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद होगा मुकाबला

जयपुर.इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया अब एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गई है। एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मैच 18 सितंबर को होना है। इसके बाद 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है। भारतीय टीम को दो मैच लगातार खेलने है। टीम इंडिया
एशिया कप के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद होगा मुकाबला

जयपुर.इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया अब एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गई है। ​एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मैच 18 सितंबर को होना है। इसके बाद 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है। भारतीय टीम को दो मैच लगातार खेलने है। टीम इंडिया इस बार कोहली की अनुपस्थिति में एशिया कप खेलेगी।

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद होगा मुकाबला
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप से विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट की जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान दी गई है। लेकिन भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है। पाकिस्तान से मैच भारत का करीब डेढ़ साल बाद होगा।

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद होगा मुकाबला
इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मैच साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हुआ था। हालांकि वह मैच भारत हार गई थी। लेकिन इससे पहले चैंपियन ट्रॉफी का पहला मैच भी इन दो टीमों के ​बीच ही हुआ था। उस मैच को टीम इंडिया ने जीता था। लेकिन फाइनल मैच में हार का सामना करना पडा था।

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद होगा मुकाबला

भारतीय टीम में कोहली की अनुपस्थिति में टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी राहुल,पांडे और केदार जाघव पर आ जाती है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में केदार जाघव और अंबाती रायडू को शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाडियों ने काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी की है।

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद होगा मुकाबला

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।

Share this story