Samachar Nama
×

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

जयपुर( स्पोर्ट्सडेस्क)। हाल ही भारत इंग्लैंड दौरे आया है और अब एशिया कप में व्यस्त हैं । बता दें की इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जाएगी। वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरे भी करेगी । यही नहीं विश्वकप से पहले भारत न्यूजीलैंड दौरे पर भी जाएगी। एशिया कप में भले रोहित
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

जयपुर( स्पोर्ट्सडेस्क)। हाल ही भारत इंग्लैंड दौरे आया है और अब एशिया कप में व्यस्त हैं । बता दें की इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जाएगी। वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरे भी करेगी । यही नहीं विश्वकप से पहले भारत न्यूजीलैंड दौरे पर भी जाएगी।न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप में भले रोहित शर्मा की हाथों में भारतीय टीम की कमान हो  लेकिन इसके बाद नियमित कप्तान   विराट कोहली की भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएँगे । फैंस को  उम्मीद है कि विश्व कप से न्यूजीलैंड दौरा भारतीय के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा ।

 

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और भारत विश्व क्रिकेट की दो ऐसी टीमें हैं जिनके बीच जब  भी भिड़त होती  है तब रोमांचक मैच ही देखने को मिलता है और माना कर चला जा सकता है कि जब ये दो टीमें आमने सामने रहेंगी तब भी ऐसा कुछ देखने को मिलेगा । या यूं कह लीजिए की एक जरबदस्त भिड़त देखने को मिलेगी ।

मैचों की वनडे श्रृंखला

पहला वनडे- 23 जनवरी, नेपियर

दूसरा वनडे- 26 जनवरी, माउंट मौंगानुई

तीसरा वनडे- 28 जनवरी, माउंट मौंगानुई

चौथा वनडे- 31 जनवरी, हैमिलटन

पांचवा वनडे- 3 फरवरी, वेलिंगटन

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

3 मैचों की टी-20 श्रृंखला पूरा कार्यक्रम

पहला टी20- 6 फरवरी, वेलिंगटन

दूसरा टी20- फरवरी, ऑकलैंड

तीसरा टी20- 10 फरवरी, हैमिलटन

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका न्यूजीलैं सँभावित टीम- मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियसमन, रॉस टेलर, एलेक्स फर्गुसन, टोड एस्टल, मिशेल सेंटर, ट्रेंट बोल्ट, मेट हेबी, टीम साऊदी, टॉम लोथम।

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत की संभावित टीम – रोहित शर्मा(उप कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यूजवेंद्र चहल

Share this story