Samachar Nama
×

भारतीय डॉक्टर्स ने बनाया कृत्रिम कान, मेडिकल में नया अविष्कार

जयपुर। भारतीय डॉक्टर्स ने एक नई उपलब्धि हासिल की है जो मेडिकल में एक किसी वरदान से कम नहीं है। चेन्नई में डॉक्टरों के एक समूह ने प्रयोगशाला में भारत का पहला कृत्रिम कान तैयार किया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि यह कान बिल्कुल असली कान की तरह ही लगता है। इसके तैयार करने
भारतीय डॉक्टर्स ने बनाया कृत्रिम कान, मेडिकल में नया अविष्कार

जयपुर। भारतीय डॉक्टर्स ने एक नई उपलब्धि हासिल की है जो मेडिकल में एक किसी वरदान से कम नहीं है। चेन्नई में डॉक्टरों के एक समूह ने प्रयोगशाला में भारत का पहला कृत्रिम कान तैयार किया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि यह कान बिल्कुल असली कान की तरह ही लगता है। इसके तैयार करने में शोधकर्ताओं को काफी समय लगा हैं। हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों ने ऐलान किया था कि वो जन्म से ही एक कान से ना सुन सकने वाले पांच बच्चों के लिए बिल्कुल असली दिखने वाला कृत्रिम कानभारतीय डॉक्टर्स ने बनाया कृत्रिम कान, मेडिकल में नया अविष्कार

विकसित कर लेंगे लेकिन इनकी इस घोषणा के एक हफ्ते बाद ही भारतीय डॉक्टरों ने प्रयोगशाला में कृत्रिम कान तैयार करके सबके सामने पेश भी कर दिया है जिसको दुनिया में सराहा जा रहा है। बता दे कि ये सफलता चेन्नई स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हासिल की है। इससे पहले जानवरों पर किए गए अध्ययन और प्रयोगों से ज्ञात हुआ है कि कान की कुछ कोशिकाएं ऐसी भी होती हैं, जिनको प्रयोगशाला में बढ़ाया जा सकता है और इससे कान विकसित किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने यह सफल प्रयोग खरगोश पर किया गया है।भारतीय डॉक्टर्स ने बनाया कृत्रिम कान, मेडिकल में नया अविष्कार

एसआईएमएस हॉस्पिटल के सीनियर प्लास्टिक सर्जन के श्रीधर ने इसके बारे में बताया कि अभी भी इस तरह के कान में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। जन्म से बहरे बच्चे में इस तरह के कृत्रिम कान लगाए जाने में अभी भी काफी लंबा वक्त लग सकता है इसके लिए अभी भी कई तरह के शोध करना बाकी है जो इसकी प्रक्रिया में काफी जटिलताएं है उनको हल किया जाना है।भारतीय डॉक्टर्स ने बनाया कृत्रिम कान, मेडिकल में नया अविष्कार

Share this story