भारतीय क्रिकेटरों पर होगा बोझ, IPL 2021 से पहले नहीं मिला 15 दिन का भी ब्रेक
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के तहत भारतीय क्रिकेटर बोझ के साथ उतरेंगे ।दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले 15 दिन का भी ब्रेक नहीं मिल सका है ।भारतीय खिलाड़ी पिछले साल आईपीएल से ही व्यस्त हैं। आईपीएल के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरे किया
जहां तीनों प्रारूप की सीरीज खेली। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ सीरीज के तहत व्यस्त हो गए । इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट, टी 20 और वनडे सीरीज खेली है ।इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का समापन बीते दिन ही यानि रविवार को हुआ है। अब भारतीय खिलाड़ियों ज्यादा ब्रेक नहीं ले सकेंगे और उनका अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जुड़ना होगा ।
बता दें कि आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है और टूर्नामेंट का फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी फिर दो महिने के लिए व्यस्त हो जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियो की लगातार व्यस्तता उन पर बुरा असर डाल सकती है। खिलाड़ियों पर कहीं ना कहीं वर्क लोड बढ़ता ही जा रहा है। वैसे भी इस साल टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और टी 20 विश्व कप जैसा बढ़ा टूर्नामेंट भी होना है ।
आईपीएल के तुरंत बाद ही टीम इंडिया आने वाली सीरीजऔर टूर्नामेंट की तैयारी में जुट जाएगी । खिलाड़ियों के लिए इस साल ज्यादा आराम करने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है। वैसे टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री यह बात उठा चुके हैं कि आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जाना चाहिए।

