Yuzvendra Chahal Marriage: युजवेंद्र चहल ने रचाई शादी , मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ लिए सात फेरे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीते दिन अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ ब्याह रचा लिया । चहल और धनश्री की शादी मंगलवार को मानेसर के होटल कर्मा लेकेंड में हुई। ये शादी सादे समारोह में कुछ दोस्तों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हो पाई।
LOOKBACK 2020: वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
भारतीय स्पिनर ने अपनी शादी का खुद ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। गौरतलब है कि चहल और धनश्री ने पहले एक -दूसरे को डेट किया था और फिर इस साल ही आईपीएल 2020 से पहले सगाई की थी। धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक फेमस यूट्यूबूर भी हैं । चहल और धनश्री की शादी के बाद तमाम क्रिकेटर दोनों को बधाई दे रहे हैं ।
AUS vs IND : अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपकर भारत के लिए रवाना हुए Virat Kohli
इन बधाई देने वाले क्रिकेटरों में टीम इंडिया के सलामी शिखर धवन, सुरेश रैना, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, करुण नायर, जयंत यादव के अलावा और भी तमाम खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा बीसीसीआई और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी ने भी बधाई दी है।
इस कंगारू बल्लेबाज ने किया Virat Kohli का किया समर्थन, स्वदेश वापसी पर कही बड़ी बात
बता दें कि इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। युजवेंद्र चहल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए वह भारत लौट आए। वैसे यूएई में आईपीएल खेलने के बाद युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां उन्होंंने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी 20 सीरीज में हिस्सा लिया । युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी में घटित होने वाला शादी एक बड़ा पल हैं। हालांकि चहल जल्द ही एक बार फिर क्रिकेट एक्शन में होंगे।
22.12.20
![]()
We started at “Once Upon A Time” and found “Our Happily Ever After,” coz’ finally, #DhanaSaidYuz for infinity & beyond! pic.twitter.com/h7k3G3QrYx
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 22, 2020
Congratulations @yuzi_chahal and Dhanashree. Wishing you both a lifetime of happiness
https://t.co/Xstzkpez4j
— BCCI (@BCCI) December 22, 2020
Yuzi 2⃣2⃣. 1⃣2⃣ Caught and bowled Dhanashree.
Wishing the duo a lifelong, happy partnership
https://t.co/Ede7bjPFj4
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 22, 2020
Congratulations @yuzi_chahal and Dhanashree. Wishing you both a very happy married life & a lifetime of togetherness! pic.twitter.com/mprIJqkbxe
— Suresh Raina
(@ImRaina) December 22, 2020



(@ImRaina)