Samachar Nama
×

इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट जगत हो  जाएगा अधूरा

आज हम बात करेगे भारतीय टीम के उन महान खिलाड़ियों के बारें मे जिनके संन्यास लेते ही भारतीय क्रिकेट जगत ही नही अपितु विश्व क्रिकेट जगत भी खालीपन महसूस करेगा। इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम ने विश्व क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किये है। 1.महेन्द्र सिंह धोनी पूर्व भारतीय कप्तान एवं मौजूदा विकेटकीपर धोनी के नाम
इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट जगत हो  जाएगा अधूरा

आज हम बात करेगे भारतीय टीम के उन महान खिलाड़ियों के बारें मे जिनके संन्यास लेते ही भारतीय क्रिकेट जगत ही नही अपितु विश्व क्रिकेट जगत भी खालीपन महसूस करेगा। इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम ने विश्व क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किये है।

1.महेन्द्र सिंह धोनी

इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट जगत हो  जाएगा अधूरा पूर्व भारतीय कप्तान एवं मौजूदा विकेटकीपर धोनी के नाम विश्व क्रिकेट जगत में कई रिर्काड दर्ज है, धोनी क्रिकेट जगत के सबसे पंसदीदा खिलाडीयों में से एक है।धोनी के संन्यास लेते ही विश्व क्रिकेट पटल से एक महान खिलाडी गायब हो जाएगा।धोनी विश्वकप 2019 के बाद संन्यास ले सकते है।

2.विराट कोहली

इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट जगत हो  जाएगा अधूरामौजूदा भारतीय कप्तान व क्रिकेट जगत के रिर्काडस् के बादशाह ,आज के समय की भारतीय बल्लेबाजी की रीढ की हड्डी कप्तान कोहली।इनकी गिनती अभी से ही भारत के सफल कप्तानों मे होने लगी है।जब ये संन्यास लेगें तब पूरा क्रिकेट जगत मायूस हो जायेगा। परन्तु आप चिन्ता ना करें, अभी उनका(कोहली) ऐसा कोई इरादा नही हैं।

3.रोहित शर्मा

इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट जगत हो  जाएगा अधूराभारतीय टीम के उपकप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते है।इनके नाम तीन-तीन दोहरे शतक है।यें जब संन्यास लेगें तब भारतीय टीम मे विस्फोटक बल्लेबाज एवं शानदार ओपनर के जगह रिक्त हो जाएगी।इनको दोहरे शतक जमानें के लिएं याद किया जाएगा।

4.सुरैश रैना

इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट जगत हो  जाएगा अधूराभारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर मे से एक है यह खिलाडी, किसी समय यह खिलाडी भारतीय टीम के मध्यक्रम की मजबूती हुआ करता था। यह खिलाडी 20-20 शैली का सबसे घातक बल्लेबाज माना जाता हैं।जब यह खिलाडी संन्यास लेगा तब दर्शक इन्हे बहुत याद करेगें।

Share this story