6 साल तक जिस बड़ी कंपनी का एेड किया, अब उसके बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ड्रिक कंपनी पेप्सी को एक बड़ा ही झटका दिया है । बता दें की विराट पिछले 6 साल से पेप्सी से जुड़े रहे हैं, लेकिन अब वो पेप्स का एड नहीं करने वाली । विराट ने इस संदर्भ बताते हुए कहा है जिन चीजों का उपयोग में खुद नहीं करता उनका एड करके दूसरो को उपयोग करने के लिए क्यों कहूं।
विराट ने कहा है कि मै सिर्फ अपनी कमाई के लिए लोगों से इन तमाम चीजों के उपयोग करने के लिए कैसे कह सकता हूं। विराट ने कहा है पहले मैंने जिन चीजों को अपनाया उनका नाम नहीं लेना नहीं चाहूंगा, पर अब मुझे लगाता है कि में खुद उनसे नहीं जुड़ पाता हूं ।
विराट को कोहली पेप्सीे एड किए जाने से इसलिए मना किया है क्योंकि शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य संबंधी खतरे बने रहते हैं। इसी बात को आधार मानकर विराट ने एड न करने का फैसला लिया है ।विराट पिछले छ साल से पेप्सी कंपनी का विज्ञापन कर रहे थे । इसी बीच उनका कॉट्रेक्ट खत्म होने जा रहा था । पर कंपनी उस कॉट्रेक्ट को आगे बढ़ाना चाहती थी।
पर विराट ने इसे बढ़ाने से इनकार कर दिया । उन साफ तौर से यह स्पष्ट कर दिया है कि जब पेप्सी को मैं खुद नहीं पीता तो उसे दूसरे से पीने के लिए कैसे कह सकता हूं। कप्तान की विराट की लोकप्रिय पूरी दुनिया में और खासकर भारतीय कप्तान और बल्लेबाज के रुप में ये पूरे देश में पसंद किए जाते हैं । और इनके एड किए जाने से कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होता।
बता दें की कोहली वर्तमान में करीब 18 ब्रैंड से जुड़े हुए हैं। जिनमें प्रमुख रुप से एमआरएफ टायर्स, टिसॉट वॉचेज, प्यूमा स्पोर्ट्स गीयर, कोलगेट ऑरल केयर और ऑडी कार्स से ब्रैंड शामिल हैं। इन दिनों विराट इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी को खेल रहे हैं ।
ये भी पढ़े-
फ्रेंच ओपन: जब भारत के ये खिलाड़ी होंगे आमने सामने तब मुकाबला रोमांचक होगा
जब सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को दे डाली धमकी, फिर क्या हुआ जानें…
चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया
फिर से होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच
युवराज ने भारत-पाक मैच के बाद लोगों के दिलों को छू जाने वाली बात कही

