Samachar Nama
×

भारत में भी लगता था ब्रेस्ट ढकने का जुर्माना

ये बात सुनने में आपको थोडी अजीब जरूर लगेगी मगर कभी हमारे भारत देश में भी महिलाओं को उनके स्तन ढकने पर जुर्माना देना पडता था । अब आप सोचेंगे कि भारत देश में ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि भारत को संस्कृति वाला देश माना जाता हैं । लेकिन आज हम आपको जो कुछ
भारत में भी लगता था ब्रेस्ट ढकने का जुर्माना

ये बात सुनने में आपको थोडी अजीब जरूर लगेगी मगर कभी हमारे भारत देश में भी महिलाओं को उनके स्तन ढकने पर जुर्माना देना पडता था । अब आप सोचेंगे कि भारत देश में ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि भारत को संस्कृति वाला देश माना जाता हैं । लेकिन आज हम आपको जो कुछ बता रहे हैं वो बिल्कुल सच हैं ।

दरअसल, ये बात 19 वीं सदी के एक राजा की हे जो कि, केरल में राज करता था और उस राजा ने दलित महिलाओं पर एक टैक्‍स लगाया गया था। इस टैक्स के अंतर्गत सार्वजनिक स्‍थान पर जाने पर उन्‍हें अपने स्‍तनों खुला रखने का आदेश दिया गया था । यदि महिला स्तन को ढंकने का प्रयास करतीं तो उन्हे जुर्माना चुकाना पड़ता था । यह जुर्माना उनके स्‍तन के आकार के हिसाब से देना पड़ता था । इस अनोखे टैक्स को त्रिवणकोर के राजा ने शुरू किया था ।

कुछ महिलाओं ने राजा के इस अजीब टैक्स का विरोध किया था। लेकिन बाद में सभी निचली जाति की महिलाओं को टैक्‍स के दायरे में आना पड़ा था । राजा इस नियम का उल्‍लंघन करने वाली महिलाओं को सजा भी देता था । हालांकि, नांगेली नामक महिला द्वारा इस नियम का विरोध किया गया और कुछ दिनों के बाद इस टैक्स को हटा दिया गया ।

 

Share this story