Samachar Nama
×

India vs West indies test series: टेस्ट टीम का चयन कल, जानिए कौन IN और कौन होगा OUT हो सकता है

जयपुर.टीम इंडिया इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। इसके कुछ दिन बाद ही भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है । टीम इंडिया को दो मैचों
India vs West indies test series: टेस्ट टीम का चयन कल, जानिए कौन IN और कौन होगा OUT हो सकता है

जयपुर.टीम इंडिया इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। इसके कुछ दिन बाद ही भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है । टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन बुधवार को किया जाएगा।

India vs West indies test series: टेस्ट टीम का चयन कल, जानिए कौन IN और कौन होगा OUT हो सकता है

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से आराम दिया गया था। इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली को टीम में शामिल किया जा सकता है।

India vs West indies test series: टेस्ट टीम का चयन कल, जानिए कौन IN और कौन होगा OUT हो सकता है

दरअसल इस टेस्ट सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल के नाम पर भी मुहर लग सकती है। उन्हें 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के मैच के लिए टीम में चुना गया है, ऐसे में वो टेस्ट सीरीज में भी खेल सकते हैं। एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा मिलकर टीम चुनेंगे।

India vs West indies test series: टेस्ट टीम का चयन कल, जानिए कौन IN और कौन होगा OUT हो सकता है
आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं है। इसलिए तीसरे स्पिनर के रूप में कोैन होगा। यह देखना होगा। क्योंकि रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का चयन होना तो तय माना जा रहा है। युजवेंद्र चहल, जयंत यादव और शाहबाज नदीम में से किसी एक का नाम तीसरे स्पिनर के लिए चुना जा सकता है।

India vs West indies test series: टेस्ट टीम का चयन कल, जानिए कौन IN और कौन होगा OUT हो सकता है

भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं। पहला टेस्ट 4 अक्टूर से राजकोट में और दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाना है।

Share this story