Samachar Nama
×

INDvAUS दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया को 253 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके विराट कोहली

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 253 रन बनाने
INDvAUS दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया को 253 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके विराट कोहली

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 253 रन बनाने होंगे।

शिखर धवन फिलहाल छुट्टियों पर है जिसके चलते भारतीय पारी की शुरुआत आज रोहित शर्मा व अजिंक्य रहाणे ने की। ऑस्ट्रेलिया ने शुरू में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सलामी जोड़ी को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया व रोहित शर्मा (7) को 19 रन के स्कोर पर पैवेलियम की राह दिखा दी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को सैंकड़े के स्कोर से बाहर निकाला। इस दौरान रहाणे ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया व इसके कुछ देर बाद ही 55 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद आए मनीष पांडे कुछ खास नहीं कर पाए और महज तीन रन बनाकर वापस लौट गए। इनके बाद केदार जाधव व कप्तान कोहली ने पारी को संभाला। केदार जाधव ने जहां 24 रन का योगदान दिया वहीं कप्तान कोहली शतक से महज 8 रन पहले ही नेथन कुल्टर नाइल का शिकार बन बैठे।

भारत का बल्लेबाजी क्रम व खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने (7), अजिंक्य रहाणे (55), कप्तान विराट कोहली (92), मनीष पांडे (3), केदार जाधव (24), महेंद्र सिंह धौनी (5), हार्दिक पांड्या (20), भुवनेश्वर कुमार (20) व जसप्रीत बुमराह ने (10) रन बनाए। जबकि कुलदीप यादव अपना खाता भी नहीं खोल सके व युजवेन्द्र चहल मात्र एक रन ही बना सके।

ये हैं टीमें:
भारत- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोईनिस, केन रिचर्डसन, पेट कमिंस और एशटन अग्र।

Share this story