Samachar Nama
×

India vs Pakistan: विराट से होती है बाबर आजम की तुलना, लेकिन अब पड़ रही है गालियां!

जयपुर. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को सबसे भरोसेमंद खिलाडी माना जाता है। बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से की जाती है। लेकिन अब कुछ गलतियों के कारण पाकिस्तान के फैंस आजम का खूब विरोध कर रहे हैं। बाबर ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के
India vs Pakistan: विराट से होती है बाबर आजम की तुलना, लेकिन अब पड़ रही है गालियां!

जयपुर. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को सबसे भरोसेमंद खिलाडी माना जाता है। बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से की जाती है। लेकिन अब कुछ गलतियों के कारण पाकिस्तान के फैंस आजम का खूब विरोध कर रहे हैं। बाबर ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।

India vs Pakistan: विराट से होती है बाबर आजम की तुलना, लेकिन अब पड़ रही है गालियां!

इसके साथ ही पाकिस्तानी फैंस की नाराजगी की वजह महज बाबर का रन आउट होना नहीं था। दरअसल बाबर आजम की गलती से फखर जमान आउट हो गए थे। फखर जमान के खिलाफ LBW अपील होने के बाद बाबर ने उन्हें रिव्यू नहीं लेने को कहा। बाद में रीप्ले में दिखा कि फखर जमां नॉट आउट थे, गेंद उनके ग्ल्वस में लगी थी। इस घटना के बाद पाकिस्तानी फैंस बाबर पर बरस पड़े।

आपको बता दें कि बाबर आजम की इस गलती से पाकिस्तान की टीम ने 237 रन बनाए थे। इस लक्ष्य केा टीम इंडिया ने 39.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया और पाकिस्तान इस मैच को नौ विकेट से हार गया।

Share this story