Samachar Nama
×

Corona Update India : 24 घंटे में मिले 57 हजार नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चूका है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को देश में रिकॉर्ड 57,118 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16,95,988 पर पहुंच गया है
Corona Update India : 24 घंटे में मिले 57 हजार नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चूका है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को देश में रिकॉर्ड 57,118 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16,95,988 पर पहुंच गया है (Corona Update India)।

Corona Update India : 24 घंटे में मिले 57 हजार नए मरीज

पिछले 24 घंटे में 764 मरीजों की मौत हुई जिसके साथ देश में अब तक कुल 36,511 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 36,559 मरीज कोरोना संक्रमित से ठीक हुए इसके साथ ही देश में अब तक ठीक हुए मरीजों का ग्राफ 10,94,374 पर पहुंच गया हैं। इसके साथ ही देश का रिकवरी रेट 64.53 % हो गया हैं। देश में में इस समय कोरोना के कुल 5,65,103 सक्रिय केस हैं। देश में इस समय कोरोना के कुल 5,65,103 सक्रिय केस है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,93,58,659 सैंपल की जांच हो चुकी है (Corona Update India) |

महाराष्ट्र की हालत ख़राब :

Corona Update India : 24 घंटे में मिले 57 हजार नए मरीज
देश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला महाराष्ट्र कोरोना के आगे बेबस सा नजर आता है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में हुई 764 मौतें दर्ज की गई जिसमे से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई। महाराष्ट्र में पिछले घंटे में 322 लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही तमिलनाडु में 97, दिल्ली 27 ,आंध्र प्रदेश 68 ,कर्नाटक 84 , पश्चिम बंगाल 45 ,जम्मू-कश्मीर 12 , राजस्थान 11 पंजाब 16 मध्य प्रदेश 10 जबकि उत्तारखंड में तीन और चंडीगढ़ में एक मरीज की मौत दर्ज की गई।

भारत में सबसे काम मृत्युदर

Corona Update India : 24 घंटे में मिले 57 हजार नए मरीज
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय पूरे विश्व के मुताबिक सबसे कम मृत्युदर है। जून के मध्य तक देश में 3.33 मृत्युदर थी जो इस समय गिरकर 2.5 % हो चुकी हैं। स्वास्थय मंत्रलयत ने बताया की यह सब ट्रिपल टी यानी टेस्ट ट्रैक और ट्रीट की रणनीति की वजह से संभव हो पाया हैं। बता दे कि देश में इस समय सैंपल्स की जांच बहुत तेजी से की जा रही है। केवल शुक्रवार को देश में कुल 5,25,689 सैंपल की जांच की गई।

Share this story