Samachar Nama
×

भारत को हर हाल में जीतना होगा’ट्रेंटब्रिज टेस्ट’

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीेज का तीसरा मैच शनिवार से शुरू होगा। इससे पहले भारत इस सीरीज में 2—0 से पीछे है। भारत ने इस सीरीज के शुरूआती दो मैच हारे है। एजबेस्टन में भारत को 31 रन से और लॉर्ड्स में भारत
भारत को हर हाल में जीतना होगा’ट्रेंटब्रिज टेस्ट’

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीेज का तीसरा मैच शनिवार से शुरू होगा। इससे पहले भारत इस सीरीज में 2—0 से पीछे है।

भारत को हर हाल में जीतना होगा’ट्रेंटब्रिज टेस्ट’

भारत ने इस सीरीज के शुरूआती दो मैच हारे है। एजबेस्टन में भारत को 31 रन से और लॉर्ड्स में भारत को पारी और 159 रन से हार का सामना करना पडा था। लेकिन तीसरे मैच में भारत कोई भी गलती नहीं करना चाहता है।

भारत को हर हाल में जीतना होगा’ट्रेंटब्रिज टेस्ट’

गौरतलब है कि यह मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच है। इस मैच में भारत को हार मिल जाती है। तो वह पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज को हार जाएगा। अगर भारतीय टीम इस सीरीज में बरकरार रहना चाहती है तो वह इस मैच को जीतना चाहेंगी। यदि भारत इस मैच को जीत जाती है। तो वह उस समय सीरीज में 2—1 से पीछे रह जाएगी।

 

भारत को हर हाल में जीतना होगा’ट्रेंटब्रिज टेस्ट’

भारत ने अभी तक इस मैदान पर छह मैच खेले है। जिनमे से दो में हार का सामना करना पडा है। तो वहीं एक में जीत का स्वाद भी चखा है। वहीं तीन मैच ड्रा भी खेले है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए इस मैच से पहले खुशी की खबर है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए है। उनको तीसरे मैच में जगह दी जाएगी।

भारत को हर हाल में जीतना होगा’ट्रेंटब्रिज टेस्ट’

वहीं इस मैच में इंग्लैंड की टीम में पहले मैच में जीत के ​हीरो रहे सैम कुर्रन को बाहर कर दिया है। सेैेम की जगह बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है। दूसरे मैच में स्टोक्स को नहीं खिलाया गया था। स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को शामिल किया गया था। वोक्स दूसरे मैच में मैन आॅफ दा मैच रहे थे।

Share this story