Samachar Nama
×

पुणे टेस्टः 333 रनों से हारी टीम इंडिया, स्टीव ओकीफ 6 और लायन ने लिए 4 विकेट

भारत ने 85 साल के टेस्ट इतिहास में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। इंडियन टीम आस्ट्रेलियन गेंदबाजों से जूझती नजर आई। अपने घरेलू मैदानों पर लगातार 20 जीत हासिल कर टीम इंडिया के हौसले बुंलद थे पर आस्ट्रेलियन टीम ने उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पूरी टीम 107 रन पर ही ऑल
पुणे टेस्टः 333 रनों से हारी टीम इंडिया, स्टीव ओकीफ 6 और लायन ने लिए 4 विकेट

भारत ने 85 साल के टेस्ट इतिहास में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। इंडियन टीम आस्ट्रेलियन गेंदबाजों से जूझती नजर आई। अपने घरेलू मैदानों पर लगातार 20 जीत हासिल कर टीम इंडिया के हौसले बुंलद थे पर आस्ट्रेलियन टीम ने उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पूरी टीम 107 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम एक बार फिर आस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे फेल हो गई। गेंदबाज स्टीवओकिफ ने 6 और नेथन लायन ने चार विकेट हासिल किए।

आप को बता दें कि मुरली विजय]लोकश राहुल और कप्तान कोहली का विकेट तब गिर गया जब इंडियन टीम मात्र 47 रन ही बना पाई। आस्ट्रेलियन टीम की ओर से बनाए गए 441 रन का पीछा करने उतरी इंडियन टीम चायकाल तक मात्र 99 रन ही बना सकी थी जब कि उसने अपने सबसे महत्वपूर्ण 6 विकेट गवां दिए।

गौरतलब है कि पुणे में हो रहे इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन और दूसरी पारी में 285 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 105 रन ही बना सकी जब कि दूसरी पारी खेल रही टीम इंडिया 99 रन बनाने में ही अपने 6 विकेट दिए और सबसे बड़ी बात 8 रन बनाने में टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गवां दिए। इस प्रकार इंडिया दूसरी पारी में भी मात्र 107 रन ही बना सकी। और उसे 333 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। आस्ट्रेलियन गेंदबाज स्टीव ओकीफी ने 15 ओवर की गेंदबाजी कर मात्र 33 रन दिए और 5 विकेट चटकाए बाद में ओकिफ ने एक विकेट और अपनी झोली में डाल लिया।

आस्ट्रेलिया का टीम इंडिया के लिए तीसरा बड़ा लक्ष्य

आस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 441 रन का विशाल लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया का भारत में मेजबान टीम को यह तीसरी बार यह विशाल लक्ष्य सामने रखा इससे पहले वर्ष 2004-05 में उसने नागपुर में भारत को 542 और बेंगलुरू में 456 रन का लक्ष्य दिया था और इन दोनों टेस्टों को जीतने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में टीम रन 107 रन ही बना सकी।

Share this story