Samachar Nama
×

अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला ड्रॉ रहा है ।वैसे तो भारत यह मैच जीत सकता था पर कुछ खिलाड़ियों की गलती की वजह से भारत यह मुकाबला हार गया । बता दें की इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 252
अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला ड्रॉ रहा है ।वैसे तो भारत यह मैच जीत सकता था पर कुछ खिलाड़ियों की गलती की वजह से भारत यह मुकाबला हार गया । बता दें की इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए ।अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन ही बनाए । गुनगहार की बात की जाती है तो उसमें धोनी का नाम भी आता क्योंकि धोनी इस मैच में कप्तानी की थी और वह फ्लॉप रहे। धोनी ने 17 गेंदों में 8 रन ही बनाए । बता दें की मैच में इस दौरान वह विवश नजर आ रहे थे ।

अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

इसके बाद मध्यक्रम में मनीष पांडे ने भी समय पर भारत का साथ नहीं दिया और 15 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद इसी लिस्ट में नाम जडेजा का भी आता है दरअसल भारत को अंतिम दो गेंद में सिर्फ 1 रन चाहिए था और जडेजा आराम से सिंगल लेकर टीम को जिता सकते थे।

अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

पर जडेजा कैच दे बैठे और आउट हो गए । वैसे जब मैच में केदार जाधव क्रीज पर थे तब भारत ने जीत की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन वह 26 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को बीच में छोड़ दिया।

अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

एशिया कप में सिद्धार्थ कौल को पहली दफा मौका मिला पर वे भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 9 ओवर में 58 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाया।

अंतिम ओवर में मैच टाई,ये 5 रहे भारत के ना जीतने के गुनहगार,नंबर 4 निकला सबसे बड़ा गुनहगार

भारत और अफगानिस्तान के मैच पर आपकी क्या राय हैं कमेंट बॉक्स में दीजिए !

Share this story