Samachar Nama
×

भारत ने दी चीनी सेना को चेतावनी कहा,अगर पीएलए आगे आई तो भारत चलाएगा गोलीःप्रेस रिव्यू

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं तो वहीं भारतीय सेना मुँहतोड़ देने को तैयार हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि पीएलए के सैनिक आगे बढ़ेंगे तो भारतीय सैनिक उन पर गोली चला सकते हैं।एक शीर्ष भारतीय अधिकारी ने अख़बार से
भारत ने दी चीनी सेना को चेतावनी कहा,अगर पीएलए आगे आई तो भारत चलाएगा गोलीःप्रेस रिव्यू

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं तो वहीं भारतीय सेना मुँहतोड़ देने को तैयार हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि पीएलए के सैनिक आगे बढ़ेंगे तो भारतीय सैनिक उन पर गोली चला सकते हैं।एक शीर्ष भारतीय अधिकारी ने अख़बार से ये बात कही है।

अधिकारी ने कहा,”अब हमने चीन से कह दिया है कि अगर आप हमारे नज़दीक आओगे तो हम गोली चलाएंगे।सैनिकों को भी आत्मरक्षा में गोली चलाने का अधिकार दे दिया गया है।”

आपको बताते चले की भारत और चीन के बीच हुई छठे दौर की वार्ता में दोनों देश सीमा पर और अधिक सैनिक न भेजने पर सहमत हुए हैं. भारतीय अधिकारी का कहना है कि भारत सीमा पर अपनी मज़बूत मौजूदगी बनाए रखेगा।उन्होंने कहा,”हमारा रुख़ स्पष्ट है, चीन पहले आया था,उसे ही पहले पीछे हटना होगा।”

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की 4 महीने पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून में गलवान घाटी में झड़प हुई थी जिसमें बीस भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी।और हाल के दिनों में पूर्वी लद्दाख में पेंगॉग त्सो झील के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच कई बार हवाई फ़ायरिंग हुई है।

अब देखना होगा की भारत की चेतावनियों से चीन अपनी आदतों से सुधरता हैं या भारत को सख्त रवैया अपनाना होगा।

Share this story