Samachar Nama
×

सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स ने आर्मी बनकर देश की रक्षा की है।जी हां इस लिस्ट में विक्की कौशल , अजय देवगन, ऋतिक रोशन, सनी देओल, अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारें शामिल है।ये फिल्में लक्ष्य,उरी, एलओसी कारगिल जैसी फिल्में है।
सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

आज देश  73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए ये दिन काफी मायने रखता हैयूं तो हर कोई इस दिन को आजादी के लिए मनाता है।लेकिन सैनिकों के लिए इस दिन के कई मायने है। वो सरहद पर तैनात हैं तभी तो हम अपने घर में सुरक्षित हैं। देश के असली हीरो हमारे वीर सैनिकों पर कई फिल्में बनीं।इसी के साथ इस खास दिन पर हम बात कर रहे है उन स्टार्स की जिन्होनें सेना की वर्दी में पाकिस्तान से बदला लिया।जी हां सेना की वर्दी पहन इन्होंने फिल्मी पर्दे पर देश की रक्षा की। दुश्मन देशों के दांत खट्टे किए और तिरंगे का मान बढ़ाया।सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला अमिताभ बच्चन अपनी डेब्यू फिल्म से सैनिक बनकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन की ये फिल्म  सात हिन्दुस्तानी थी जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था ! मेजर साब, दीवार – लेट्स ब्रिंग ऑवर हीरोज बैक ,  अब तुम्हारे हवाले वतन, और लक्ष्य  जैसी फिल्मो में अमिताभ बच्चन पाकिस्तान से लड़ते दिखे। सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

अक्षय कुमार –  बॉलीवुड के भारत कुमार कहलाने वाले अक्षय कुमार ने कई फिल्मो में वर्दी पहनी है।इन फिल्म में सेना की वर्दी पहनकर फिल्मी पर्दे पर पाकिस्तान से जंग लड़ते दिखे। कभी एक आर्मी ऑफिसर के रोल में देश को आतंकवाद से मुक्त कराने का जज्बा दिखाया। तो  कभी नेवी ऑफिसर बनकर देश की रक्षा और सम्मान की लड़ाई लड़ते दिखे। फिल्म हॉलीडे में अक्षय कुमार आर्मी ऑफिसर के रोल में थे और इस फिल्म में अक्षय ने सरहद पर नहीं बल्कि देश के भीतर छिपे आतंकवादियों का सफाया किया। वही फिल्म रुस्तम मे वो नेवी अधिकारी की भूमिका में थे। रूस्तम बनकर अक्षय ने इस फिल्म में भी देश के दुश्मनों का सफाया किया। सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

अजय देवगन बॉलीवुड के सिंघम ने भी कई फिल्मो में वर्दी पहनी है।जिसमें वो  LOC कारगिल एक आर्मी ऑफिसर के रूप में अजय ने देश के लिए जान कुर्बान करते दिखे। भारतीय सेना के अधिकारी मनोज पांडे के रोल को अजय ने बडी शिद्दत के साथ निभाया।  साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म जमीन में भी अजय ने सेना के अधिकारी के रोल में भारत माता के लिए युद्ध लड़ते दिखे। आर्मी ऑफिसर के रोल में अजय देवगन हमेशा ईमानदार और सटीक रहे और दर्शकों के जेहन में उनकी छवि देशभक्त हीरो के तौर पर बनी रही । सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

ऋतिक रोशन- बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक भी अपनी कई फिल्मो में सेना की वर्दी में नजर आए जिसमे 2004 में रिलीज हुई फिल्म लक्ष्य । वही ऋतिक लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका खूब जंचे और अपनी टीम का ऐसा नेतृत्व किया कि दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए । 1999 के कारगिल युद्ध पर बनी लक्ष्य एक बेहतरीन वॉर फिल्म है ।  इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक युवक, जिसे पता ही नहीं है कि उसे जीवन में क्या करना है। वह सेना में भर्ती होता है और न सिर्फ युद्ध में हिस्सा लेता है, बल्कि अपनी टीम को विजय भी दिलाता है।  ऋतिक रोशन ने फिल्म बैंग बैंग में भी देश के लिए जान को खतरे में डालते दिखे। सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

सनी देओल भला इस लिस्ट में सनी का नाम ना आए ऐसा नहीं हो सकता बॉर्डर, हीरो अ लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, फर्ज, इंडियन समेत तमाम फिल्में जिसने सनी देओल ने अपने देश के प्रति मान और  सम्मान दिखाया। । बॉर्डर 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म है। फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का रोल निभाया। सिर्फ 120 जवानों के साथ मेजर कुलदीप सिंह बॉर्डर पर डटे हुए थे । बॉर्डर 1997 की सुपरहिट फिल्म रही। फिल्म में सनी देओल के दमदार डॉयलॉग्स उनके फैन्स को आज भी याद है।सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

विक्की कौशल –इसी साल रिलीज हुई फिल्म उरी में विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी साल 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमला हुआ था जिसमें हमारे 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंडियन आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान में घुसकर उनके कई कैंप्स को उड़ा दिया था। फिल्म में विक्की कौशल इंडियन फोर्स के कमांडो के किरदार में थे।वही हाल ही में फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है।सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स ने आर्मी बनकर देश की रक्षा की है।जी हां इस लिस्ट में विक्की कौशल , अजय देवगन, ऋतिक रोशन, सनी देओल, अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारें शामिल है।ये फिल्में लक्ष्य,उरी, एलओसी कारगिल जैसी फिल्में है। सेना की वर्दी पहन इन स्टार्स ने लिया बदला

Share this story