Samachar Nama
×

IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस

पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा पुणे टेस्ट में अफ्रीका के खिलाफ 14 रन ही बना सके । इसके साथ ही रोहित शर्मा का पिछली 7 पारियों में रन बनाने का जो सिलसिला था वह आठवीं पारी में आकर टूट गया। भारत में रोहित की पिछली सात पारियों की बात करें तो वह 82, 51*, 102*, 65, 50*, 176, 127 रहीं।
IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट में हर किसी को मायूस किया है। वह भारत के लिए 14 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने अपनी पिछली सात 7 पारियों में रन बनाने का जो सिलसिला था वह आठवीं पारी में आकर टूट गया।

IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस गौर किया जाए तो रोहित शर्मा ने भारत में अपनी पिछली 7 टेस्ट पारियों में कमाल करते हुए हर पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। रोहित अपनी इन सात पारियों के दौरान तीन शतक भी लगाए । रोहित की पारियों की बात करें तो वह 82, 51*, 102*, 65, 50*, 176, 127 रहीं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा का भारत में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन औसत रहा है।उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मुकाबलों की 17 पारियो में 90.50की औसत से 1086 रन बनाए हैं। IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस टेस्ट में रोहित ने भारत के लिए5 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में बतौर ओपनर टेस्ट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली है। माना जा रहा है कि पहली पारी में नाकाम होने के बाद रोहित शर्मा पर निगाहें अब दूसरी पारी के दौरान भी रहेंगी क्योंकि यह खिलाड़ी भले ही एक बार फ्लॉप हो गया है पर जल्द वापसी करने की दम रखता है। IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस वैसे भी रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी की जरूरत टीम इंडिया को रहेगी। बता दें कि हाल ही के दिनों रोहित जब से जलवा टेस्ट में दिखाया है तब से उन्हें टीम इंडिया का नया वीरेंद्र सहवाग कहा जा रहा है। क्योंकि रोहित भी मिडिल क्रम से ओपनर बने हैं और कभी सहवाग भी ऐसे ही ओपनर बने थे।IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस

पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा पुणे टेस्ट में अफ्रीका के खिलाफ 14 रन ही बना सके । इसके साथ ही रोहित शर्मा का पिछली 7 पारियों में रन बनाने का जो सिलसिला था वह आठवीं पारी में आकर टूट गया। भारत में रोहित की पिछली सात पारियों की बात करें तो वह 82, 51*, 102*, 65, 50*, 176, 127 रहीं। IND vsSA: रोहित शर्मा ने 14 रनों की पारी खेलकर फैंस को किया मायूस

Share this story