Samachar Nama
×

IND vs WI: दूसरे टी—20 में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं जीत,जानिए कैसे

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी—20 सीरीज के दूसरा मैच शुरू होने में महज कुछ घंटे का ही समय बाकि है। इससे पहले टीम इंडिया इस सीरीज में 1—0 से आगे है। भारत ने पहला टी20 मैच में पांच विकेट से मात दी थी। अब टीम की नजर दूसरे मैच पर है।
IND vs WI: दूसरे टी—20 में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं जीत,जानिए कैसे

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी—20 सीरीज के दूसरा मैच शुरू होने में महज कुछ घंटे का ही समय बाकि है। इससे पहले टीम इंडिया इस सीरीज में 1—0 से आगे है। भारत ने पहला टी20 मैच में पांच विकेट से मात दी थी। अ​ब टीम की नजर दूसरे मैच पर है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

Image result for shai hope vs ind
आपको बता दें कि इस मैच में यदि टीम इंडिया जीत जाती है। तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इसके सा​थ ही भारत लगातार 7 टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी। लेकिन टीम इंडिया को दूसरा मैच में जीतना आसान नहीं है।

Image result for shai hope vs ind
गौरतलब है कि मेहमान टीम को टी20 सीरीज शुरू होने से पहले एक बडा झटका लगा है। टीम के आॅलराउंडर खिलाडी आंद्रे रसेल को चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर कर दिया है। रसेल की जगह टीम में शाई होप को शामिल किया गया है।


दरअसल वेस्टइंडीज के पास टी20 मैचों में एक से एक खिलाडी है। वे कभी भी मैच को अपने पक्ष कर सकते है। मेहमान टीम के पास शिरमन हेटमेयर,किरोन पोलार्ड,कार्लिसो ब्रैथवेट और शाई होप के रूप में धुरंधर खिलाडी है।

IND vs WI: दूसरे टी—20 में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं जीत,जानिए कैसे

टीमें : 
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद.

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलन, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कोय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेरफेन रथरफोर्ड, ओशाने थॉमस.

Share this story