Samachar Nama
×

IND vs ENG: मोटेरा में विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड, पछाड़ सकते हैं इन दिग्गजों को

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।।। इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम में खेलते हुए विराट कोहली की निगाहें दिग्गजों को पछाड़ने पर रहने वाली हैं। दरअसल विराट कोहली अगर 65 रन और बना लेते हैं तो वह घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 की लिस्ट में आ जाएंगे। IND vs ENG: अहमदाबाद में इंग्लैंड को
IND vs ENG: मोटेरा में विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड,  पछाड़ सकते हैं इन  दिग्गजों को

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।।। इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम में खेलते हुए विराट कोहली की निगाहें दिग्गजों को पछाड़ने पर रहने वाली हैं। दरअसल विराट कोहली अगर 65 रन और बना लेते हैं तो वह घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 की लिस्ट में आ जाएंगे।

IND vs ENG: अहमदाबाद में इंग्लैंड को धूल चटाएगा भारत, जानिए क्यों टीम इंडिया की है जीत पक्की
IND vs ENG: मोटेरा में विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड,  पछाड़ सकते हैं इन  दिग्गजों को अभी यहां सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। बता दें विराट ने अब तक घर में 41 टेस्ट मैचों में 66 की औसत से 3703 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। नाबाद 254 रन कोहली की सबसे बड़ी पारी है ।घर में ओवरऑल टेस्ट रन बनाने के मामले में कोहली सातवें नंबर पर हैं।

IND vs ENG: रोहित ने शर्मा ने बताया, आखिर कैसे भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा

IND vs ENG: मोटेरा में विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड,  पछाड़ सकते हैं इन  दिग्गजों को बता दें कि इस क्रम में दिलीप वेंगसकर 3725 रन के साथ छठे और वीवीएस लक्ष्मण 3767 के साथ पांचवें नंबर पर हैं। यानि वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 65 रन और बनाने हैं। वेंगसकर ने घर में 54 जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 57 मुकाबले खेले हैं हालांकि कोहली टेस्ट की अंतिम 10 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं । सिर्फ दो बार अर्धशतकीय पारी खेल सके हैं।

Australian Open: नोवाक जोकोविच ने जीता 18 वां ग्रैंड स्लैम खिताब, फेडरर-नडाल के लिए बजी खतरे की घंटी

IND vs ENG: मोटेरा में विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड,  पछाड़ सकते हैं इन  दिग्गजों को विराट कोहली का सर्वेष्ट स्कोर 74 रन रहा है। लंबे वक्त से शतक ना लगा पाने को लेकर विराट कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। बता दें कि तमाम क्रिकेट फैंस भी विराट कोहली के बल्ले से शतक का इंतेजार कर रहे हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के लिए सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी निर्णायक और अहम रहने वाला है।IND vs ENG: मोटेरा में विराट कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड,  पछाड़ सकते हैं इन  दिग्गजों को

Share this story