Samachar Nama
×

IND vs ENG:इन तीन दिग्गजों को पछाड़ देंगे Virat Kohli , बड़े रिकॉर्ड्स करेंगे अपने नाम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करेंगे ही साथ ही इन दिग्गज खिलाड़ियों को भी पछाड़ सकते हैं। विराट कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड, ब्रायन
IND vs ENG:इन तीन दिग्गजों को पछाड़ देंगे Virat Kohli , बड़े रिकॉर्ड्स करेंगे  अपने नाम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करेंगे ही साथ ही इन दिग्गज खिलाड़ियों को भी पछाड़ सकते हैं। विराट कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड, ब्रायन लारा पीछे छोड़ सकते हैं।

T10 लीग में Chris Gayle का आया तूफान, छक्के-चौकों के साथ 12 गेंद पर ठोक डाला पचासा

IND vs ENG:इन तीन दिग्गजों को पछाड़ देंगे Virat Kohli , बड़े रिकॉर्ड्स करेंगे  अपने नाम वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से भी अगले निकल सकते हैं। विराट ने अब तक तीनों प्रारूप में कुल 22486 रन बनाए हैं और यहां उनके पास लारा को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बता दें कि लारा के नाम 430 मैचों में 22,358 रन दर्ज हैं। विराट कोहली को लारा को पीछे छोड़ने के लिए महज 73 रनों की जरूरत है और यह बड़ा रिकॉर्ड वह चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही अपने नाम कर सकते हैं।

Kisan Andolan पर Virat Kohli की बड़ी प्रतिक्रिया, ट्वीट करके कही ये बात

IND vs ENG:इन तीन दिग्गजों को पछाड़ देंगे Virat Kohli , बड़े रिकॉर्ड्स करेंगे  अपने नाम विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जैसे एक शतक लगाएंगे तो रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे, वहीं दो शतक लगाते हुए  पोंटिंग  को पछाड़ देंगे।रिकी पोंटिंग के खाते में 71शतक दर्ज हैं जबकि विराट कोहली अब तक 70 शतक लगा चुके हैं। यही नहीं विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी के मामले में क्लाइव लॉयड से आगे निकलने का मौका भी रहेगा ।

Kevin Pietersen ने की भारत की तारीफ तो PM Narendra Modi ने ट्विटर पर कुछ ऐसे दिया जवाब

IND vs ENG:इन तीन दिग्गजों को पछाड़ देंगे Virat Kohli , बड़े रिकॉर्ड्स करेंगे  अपने नाम विराट ने अपनी कप्तानी में 56 मैचों में से 33 जीते हैं जबकि लॉयड ने अपनी कप्तानी में 74 मैचों में से 36 जीते थे ।यहां विराट को लॉयड की बराबरी करने के लिए तीन टेस्ट जीतने होंगे,जबकि लॉयड से आगे निकलने के लिए 4-0 सीरीज को क्लीन स्वीप करना होगा।

Share this story