IND vs ENG: विराट ने ध्वस्त किया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अहमदाबाद में जारी डे नाइट टेस्ट मैच में पहले दिन भारत का दबदबा रहा। स्टंप तक भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 99 रन रहा । भारत का अंतिम विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।
Ind vs Eng: टीम इंडिया ने गंवाए दो विकेट , क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली
मैच के दौरान विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 हजार रन पूरे किए। इंग्लैंड ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसके खिलाफ कप्तान के तौर पर कोहली ने यह आंकड़ा छुआ। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो हजार रन बना चुके हैं । विराट ऐसा कारनामा करने वाले भारत के इकलौते कप्तान हैं।
IND vs ENG, Day Night Test: विराट कोहली ने बताया कारण, क्यों कुलदीप यादव को नहीं दिया मौका
विराट कोहली से पहले धोनी ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया था।वैसे पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग दुनिया के एक मात्र कप्तान हैं जिन्होंने चार देश के खिलाफ खेलते हुए दो हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं । पोंटिंग ने इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था।
IND VS ENG: घातक गेंदबाजी कर अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 32 साल पुराना रिकॉर्ड
गौरतलब हो कि काफी वक्त से विराट कोहली के बल्ले से शतक निकलने का इंतेजार क्रिकेट फैंस कर रहे हैं , लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट की पहली पारी के तहत उनका बल्ला खामोश रहा । हालांकि मौजूदा मैच की दूसरी पारी के तहत विराट कोहली के पास बड़ी पारी खेलने का मौका होगा, देखने वाली बात रहती है कि विराट कोहली कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं। बता दें कि इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

