IND vs ENG: बेन स्टोक्स की इस हरकत से खिलाड़ियों की जान आई खतरे में , देखें VIRAL VIDEO
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे नाइट टेस्ट मैच जारी है । बुधवार को मैच का पहला दिन रहा, जहां इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऐसी हरकत की जिससे बाकी खिलाड़ियों की जान खतरे में आ गई।
Virender Sehwag ने Rahul gandhi का वीडियो शेयर कर इंग्लैंड का ऐसे उड़ाया मजाक, देखें VIDEO
दरअसल मुकाबले के दौरान बेन स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया, जिसके बाद गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा और अंपायर ने उन्हें वार्निंग भी दी। मैच में यह वाक्या 12 वें ओवर के अंत में हुआ जब स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करते नजर आए। गौरतलब हो कि आईसीसी ने पिछले साल जून से कोविड -19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।
IND vs ENG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली को सता रही इस बात की चिंता
आईसीसी के कोविड-19 नियमों के आधार पर एक टीम को प्रत्येक पारी में दो बार चेतावनी दी जा सकती है लेकिन गेंद पर बार-बार लार लगाने से पांच रन की पेनल्टी लगेगी, जो बल्लेबाजी कर रही टीम को मिलेंगे। बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
IND vs ENG, Day Night Test : एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, देखें आंकड़े
भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 6 विकेट और तीन विकेट आर अश्विन ने लिए। इसके अलावा एक विकेटच ईशांत शर्मा को भी मिला । इंग्लैंड की पारी के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 99 रन रहा है । भारत ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के रूप में अपने विकेट गंवाए हैं।
Cricket in the #COVID19 era! Umpire sanitising the ball after Ben Stokes used saliva. The next time someone does so, the batting team gets five runs.#INDvsENG pic.twitter.com/cuwPxPoxK8
— Samanway Banerjee (@qriosam) February 24, 2021

