IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं ये 5 इंग्लिश खिलाड़ी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से खेली जाएगी। सीरीज में वैसे तो कई खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। वैसे हम यहां इंग्लैंड के उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
IPL 2021: पहले सीजन में 3 करोड़ में बिके थे Rohit Sharma, पर अब है इतनी ज्यादा कमाई

जो रूट – इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक और शतक जड़कर अपनी फॉर्म दिखाई है। रूट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैचों में 56 की औसत से 1421 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं।

जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी खतरनाक फॉर्म में हैं।हाल ही में उन्होंने अपने 600 टेस्ट विकेट भी पूरे किए हैं।भारत के खिलाफ खतरा बन सकते हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ अब तक 52 पारियों में 110 विकेट लिए हैं।
IND vs ENG: पहले ही टेस्ट में अक्षर पटेल को मिला डेब्यू का मौका तो फिर ऐसा होगा भारत का प्लेइंग xi

स्टुअर्ट ब्रॉड- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अब तक 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। भारत के लिए वह भी खतरा होंगे। उनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 36 पारियों में 25.67 की औसत से 70 विकेट लिए हैं।

मोईन अली – दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मोईन अली टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। भारत के खिलाफ मोईन अली ने 19 पारियों में अब तक 2 शतक के साथ 624 रन बनाए हैं और इसके अलावा 41 विकेट भी लिए हैं।

बेन स्टोक्स – इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और वह भी भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 29 विकेट लिए हैं और बल्ले से 545 रन बनाए हैं।

