Samachar Nama
×

IND vs ENG:टीम इंडिया की लगातार हार की वजह आई सामने,आप भी जानकर चौक जाओगे

जयपुर. भारत पांच मैचों की सीरीज के शुरूआत के दो मैच हार चुकी है। आज तीसरा मैच खेलने और इस सीरीज को बचाने के लिए विराट सेना उतरेगी। यह मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारत को मिल रही लगातार हार की असली वजह सामने आ गई है। इस वजह को जान कर आप भी हक्का—बक्का
IND vs ENG:टीम इंडिया की लगातार हार की वजह आई सामने,आप भी जानकर चौक जाओगे

जयपुर. भारत पांच मैचों की सीरीज के शुरूआत के दो मैच हार चुकी है। आज तीसरा मैच खेलने और इस सीरीज को बचाने​ के लिए विराट सेना उतरेगी। यह मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारत को मिल रही लगातार हार की असली वजह सामने आ गई है। इस वजह को जान कर आप भी हक्का—बक्का रह जाएंगे।

IND vs ENG:टीम इंडिया की लगातार हार की वजह आई सामने,आप भी जानकर चौक जाओगे

गौरतलब है कि अभी तक हम मान रहे थे कि इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन,बेन स्टोक्स,क्रिस वोक्स,सैम कुर्रन,स्टुअर्ट ब्रॉड की वजह से इंग्लैंड टीम को जीत मिल रही थी। लेकिन ये हम बिल्कुल गलत सोच रहे थे। असली वजह कुछ और ही है। आइए इस खबर में हम असली वजह को जानते है।

IND vs ENG:टीम इंडिया की लगातार हार की वजह आई सामने,आप भी जानकर चौक जाओगे

भारत की हार की असली वजह ये गेंदबाज नहीं हैं। ब्लकि टेस्ट में इस्तमाल हो रही है गेंद है। अभी तक हुए दो मैचों में ड्यूक गेंद का उपयोग किया है।

IND vs ENG:टीम इंडिया की लगातार हार की वजह आई सामने,आप भी जानकर चौक जाओगे

लाल ड्यूक गेंद का इस्तेमाल इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैचों में किया जाता है। इसकी सिलाई, स्विंग और उछाल टीम इंडिया सहित सभी विदेशी टीमों को चक्कर में डाल देती है।

IND vs ENG:टीम इंडिया की लगातार हार की वजह आई सामने,आप भी जानकर चौक जाओगे

इस गेंद के सामने बडे से बडे बल्लेबाज परेशान होते है। इस​की सबसे बडी विशेषता यह है कि यदि इस गेंद से कुछ ओवर भी बाकि है। तो मैच का परिणाम निकलने की संभावना बनी रहती है। इंग्लैंड में ड्यूक गेंद, ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा और भारत में एसजी की गेंद से टेस्ट मैच खेले जाते हैं। जब इंग्लैंड में बादल छाए हों तो ये ड्यूक गेंद अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग करती है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

Share this story