Samachar Nama
×

IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम को 5 बजे शुरू होगा। भारत तीन मैचों की वनडे श्रंख्ला इंग्लैंड से खेलेगी। गौरतलब है कि भारत ने टी—20 श्रंख्ला में इंग्लैंड को हराया था। भारत ने यह श्रंख्ला 2—1 के अंतर से जीती थी। इस सीरीज के
IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम को 5 बजे शुरू होगा। भारत तीन मैचों की वनडे श्रंख्ला इंग्लैंड से खेलेगी।

IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारत ने टी—20 श्रंख्ला में इंग्लैंड को हराया था। भारत ने यह श्रंख्ला 2—1 के अंतर से जीती थी। इस सीरीज के जीत के हीरों भारत की तरफ से रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, केएल राहुल और हार्दिक पांडया रहे थे।

IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

भारतीय आॅलराउंडर हार्दिक पांडया ने तीसरे टी—20 मैंच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीताया था। हार्दिक ने चार विकेट लिए और साथ में बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तूफानी पारी खेली थी।

IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

अब भारत के सामने वनडे में आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज इंग्लैंड से चुनौती होगी। हालांकि इंग्लैंड भारत से टी—20 में हार गया था। लेकिन बडे फॉर्मेट में इंग्लैंड अभी भी नंबर वन पर बना हुआ है।

गौरतलब है कि नॉटिंघम में होने वाले पहले वन-डे मैच में ये11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया। वन-डे में टीम इंडिया अपने दो सबसे विश्वसनीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकती है। हालांकि रोहित अभी शानदार फॉर्म में चल रहे है तो वहीं शिखर धवन अपनी फॉर्म को ​लेकर संघर्ष कर रहे है।

IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

आपको बता दे कि वैसे तो कप्तान विराट कोहली हमेशा तीन पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। लेकिन टी—20 सीरीज में वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। ऐसे में तीन नंबर केएल राहुल और चौथे नंबर खुद कप्तान कोहली आ स​कते है।

IND VS ENG: पहले वनडे आज,इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है टीम इंडिया
राहुल और विराट कोहली के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज और रनमशीन सुरेश रैना को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। हालांकि यदि टीम में दिनेश कार्तिक या श्रेयस अय्यर कोई भी खेलता है तो हो सकता है इनकों पाचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

टीम में छठे नंबर पर तो पूर्व कप्तान धोनी आ सकते है। लेकिन मैच की परिस्थितियों को देखकर इस नंबर पर आॅलराउंडर हार्दिक पांडया भी आ सकते है। टीम में स्पिन गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के पास होगी। कुलदीप यादव ने टी—20 सीरीज मेें बेहतर प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि टीम के फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी स्विंग स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को सौंपी जा सकती है। दोनों बेहतरीन तालमेल के साथ गेंदबाजी करते हैं।

Share this story