Ind vs Eng : पहले ही टी 20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखें
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने वाला है।टी 20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। दरअसल टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज के लिए जो टीम का ऐलान किया है उसमें कई खिलाड़ी हैं।युवाओं को भी मौका दिया गया है।
Ind vs Eng T20 Series: जानिए क्या होगी मैचों की टाइमिंग और कब-कहां देख सकते हैं लाइव
यही वजह है कि कप्तान विराट कोहली के लिए प्लेइंग का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वैसे मुकाबले से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का जिक्र कर रहे हैं। पहले टी 20 मैच के तहत बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी उतर सकती है। नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के कंधों पर होगी।
VVS Laxman की बड़ी भविष्यवाणी, T20 WC में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएगे ये गेंदबाज
नंबर चार के तहत श्रेयस अय्यर टीम के अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकते हैं।
World Test Championship को लेकर ICC ने लिया बड़ा फैसला
वहीं स्पिनर के रूप में टीम के पास युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर हो सकती है। टीम इंडिया टी 20सीरीज के तहत जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। ऐसे में भारत को मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के तहत जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना होगी।टीम इंडिया के लिए भारत के खिलाफ जीत आसान नहीं रहने वाली है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल,अक्षर पटेल भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।

