IND VS ENG: मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को देखने आ सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज काफी खास होने वाली है। सीरीज का तीसरा मैच डे नाइट टेस्ट के रूप में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यही नहीं इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं।
Anushka Sharma ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, Virat Kohli ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। बता दें कि इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1 लाख दस हजार है । यही नहीं इस मैदान पर अब पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इसी वजह से यहां होने वाले मैच के लिए बीसीसीआई देश के प्रधानमंत्री समेत दिग्गज नेताओं को आमंत्रित करने का विचार कर रहा है।
IND vs ENG: ध्वस्त हो जाएगा हरभजन सिंह बड़ा रिकॉर्ड, अश्विन को 12 विकेट की दरकार
रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री किरन रीजिजू और कुछ बड़े नेताओं को भी आमंत्रण दे सकता है। बता दें कि इस मुकाबले का आयोजन 24 से 28 फरवरी के बीच होना है। ख़बरों की माने तो अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दर्शकों की अनुमित भी होगी।
बता दें कि सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी कर स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दे दी है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर ही खेले जाएंगे। वहीं सीरीज के आखिरी दो मैच अहमदाबाद में ही होंगे।

