IND vs ENG: जानिए क्यों कप्तान कोहली ने Hardik Pandya को बताया टीम इंडिया के लिए अनमोल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।हार्दिक पांड्या टी्म इंडिया के लिए धीरे -धीरे पुरानी भूमिका में ढलते जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के तहत पांड्या ने अपने स्पेल के चार ओवर भी फेंके। दरअसल चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी से दूरी बनाई थी लेकिन वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए योगदान दे रहे हैं।
Ind vs Eng: दूसरे टी 20 मैच के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
हार्दिक पांड्या की शानदार वापसी से कप्तान विराट कोहली भी खुश हैं। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की जमकर सराहना की है। विराट कोहली से जब हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पांड्या की गेंदबाजी में वापसी पर खुशी व्यक्त की।
Ind vs Eng, 3rd T20I: रोहित शर्मा की वापसी तय! ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI
विराट कोहली ने कहा कि, हा्र्दिक पांड्या को पूरा श्रेय जाता है कि वह हमारे लिए 3 ओवर बॉलिंग कर रहे हैं और अगले 6 से 8महीने में उन्होंने वादा किया है कि वह फिर से एक बार पूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका में वापसी लौट आएंगे और वह टीम के लिए तीनों प्रारूप में अपनी ऑलराउंडर वाली भूमिका निभाएंगे । विराट ने साथ ही वह हमेशा ही टीम के लिए खेलते हैं और ऐसे खिलाड़ी टीम के लिए अनमोल हैं।
टीम इंडिया के पास हैं ये ऑलराउंडर, T20 world Cup के लिए कौन रहेगा फिट
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज से पहले 18 सितंबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में अपने टी 20 मैच के तहत अपने कोटे के 4 ओवर फेंके थे । इसके बाद उन्हें पीठ दर्द की शिकायत हो गई थी जिसके चलते उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा । वैसे तो हा्र्दिक पांड्या की पिछले साल ही भारतीय टीम में वापसी हो गई थी लेकिन वह गेंदबाजी करने से दूर रहे थे।

"He is a fearless character & should continue to back his instincts."
High praise for T20I debutant @ishankishan51 from #TeamIndia captain @imVkohli
@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/88LNmrAZsp
— BCCI (@BCCI) March 14, 2021


"He is a fearless character & should continue to back his instincts." 