IND vs ENG: वनडे सीरीज से भी Jasprit Bumrah होंगे बाहर , नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। पर ख़बर है कि जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट मैच ही नहीं बल्कि वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। बता दें कि बुमराह को पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया है और वनडे सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है।
आखिर किसने Virat Kohli को बताया आधुनिक युग का हीरो, जानिए यहां

ख़बरों की माने तो जसप्रीत बुमराह 23 मार्च से शुरु होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास नए खिलाड़ियों को परखने का मौका होगा। ख़बरों की माने तो जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दियाजा सकता है।
World test championship के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, अब ये हैं दो समीकरण
बता दें कि ये खिलाड़ी पिछले साल आईपीएल से लगातार व्यस्त हैं और कहीं ना कहीं बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों को मानसिक थकावट भी हुई है और इसलिए इन्हें आराम दिया जाना जरूरी हो जाता है। वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आईपीएल में व्यस्त होना होगा।
IND vs ENG: पिच विवाद को लेकर Shoaib Akhtar ने भारत पर साधा निशाना , दिया ये बयान
टीम इंडिया के लिए सभी खिलाड़ी अहम हैं और इसलिए इनको आराम देकर फिट रखना जरूरी हो जाता है। बता दें कि पिछले साल आईपीएल के बाद टीम इंडिया यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चली गई थी। कंगारू दौरे से टीम इंडिया स्वदेश लौटी और फिर फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हो गई ।भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद इस साल होने वाली अहम सीरीज और टूर्नामेंट व्यस्त हो जाएंगे।

