IND VS ENG: संकट में फंसे भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल, जानिए आखिर क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन स्पिनर रहे हैं लेकिन पिछला कुछ समय उनके लिए अच्छा नहीं रहा है। टी 20 क्रिकेट में चहल को विकेट हासिल करने की उतनी कामयाबी नहीं मिल रही , जितनी मिलनी चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टी 20 मैचों के तहत अपना प्रभाव ना छोड़ पाने के बाद चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
युजवेंद्र चहल के लिए सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच से प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का संकट ही नहीं बल्कि इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए भी टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। युजवेंद्र चहल आने वाले कुछ मैचों के तहत अगर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं
Rohit Sharma और Ishan Kishan की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए हो सकती है बड़ा वरदान
तो उन्हें शायद ही टी 20 विश्व कप के लिए टीम चुना जाए।युजवेंद्र चहल कितने खराब दौरे से गुजर रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके आंकड़ों से लगा सकते हैं।युजवेंद्र चहल ने पिछले 15 महिनों में महज 9 विकेट हासिल किए हैं, वहीं उनके इकोनॉमी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं है।
IPL 2021 से पहले Kl Rahul ने पंजाब किंग्स की बढ़ाई टेंशन, जानें पूरा मामला
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने जनवरी 2020 से पहले 36 टी 20 मैचों में 21.9 की औसत से 52 विकेट लिए थे ,लेकिन इसके बाद 11 मैच में 9 ही विकेट ले पाए और उनका गेंदबाजी औसत भी 43.88 हो गया ।साथ ही वो 9.3 रन प्रति ओवर लुटा रहे हैं। वनडे की बात की जाए तो चहल ने 2020 जनवरी से पहले 50 मैचों में 85 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद ये लेग स्पिनर 5 मैचों में 7 विकेट ही ले पाए और उनका इकोनॉमी रेट भी 6.79 रहा।

