IND vs ENG: ध्वस्त हो जाएगा हरभजन सिंह बड़ा रिकॉर्ड, अश्विन को 12 विकेट की दरकार
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान आर अश्विन भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। आर अश्विन को हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 12 विकेट की दरकार है। हरभजन सिंह ने 1998 से 2013 तक घरेलू धरती पर कुल 55 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 2.69 की इकॉनमी के साथ 265 विकेट लिए।
इस मामले में आर अश्विन हरभजन सिंह से 12 विकेट पीछे हैं।अश्विन ने 2011 से 2019 के बीच अब तक भारत में 43 टेस्ट मैच खेले और जिनमें 254 विकेट लिए हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज मे आर अश्विन अगर 12 विकेट ले लेते हैं तो फिर वह हरभजन सिंह को पछाड़ देंगे।यही नहीं घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
IND vs ENG:इस स्पेशल कप्तानी रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे Virat Kohli और Joe Root
भारत के लिए घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर मौजूदा हैं। उन्होंने भारत में 63 मैचों में सबसे अधिक 350 विकेट लिए थे।भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जाएंगे।
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में Kuldeep Yadav को मिल सकता है मौका, ये सबसे बड़ा कारण
वहीं आखिरी दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज का तीसरा मैच डे नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। बता दें कि आर अश्विन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे थे। हालांकि उन्होंने अपनी चोट को लेकर भी संघर्ष किया है । पर अब आर अश्विन शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करना चाहेंगे।

