Samachar Nama
×

IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्याणक मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 2—1 से हरा दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को
IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को खेले गए सीरीज के आ​खिरी और निर्याणक मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 2—1 से हरा दिया है।

IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित ओवरों में 256 रन बनाए। भारत की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। कोहली ने 72 बॉल का सामना करके 71 रनों का योगदान दिया इसके साथ ही ​ओपनर शिखर धवन ने 44 और महेंद्र सिंह धोनी ने 42 रनों का योगदान दिया। अंत में शार्दुल ठाकुर ने तेज पारी खेलते हुए भारत को 256 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज डेविड वैली और आदिल राशिद ने 3—3 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया। और सिर्फ कोहली,धोनी और धवन ही इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर पाए।

IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में जीत के हीरों बल्लेबाज जोय रूट और कप्तान इयान मोर्गन रहें। जोय रूट ने इस सीरीज में लगातार अपना दूसरा शतक बनाया। वही इयान मोर्गन ने नाबाद 88 रन बनाए। भारत की ओर से सिर्फ शार्दुल ठाकुर एक विकेट ले सके। जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात

गौरतलब है कि भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोंड सका। दो मैचों से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार को सीरीज के आखिरी मैच में मौका दिया गया। लेकिन वे भी अपनी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कुमार ने 7 ओवर में 49 रन दिए। और कोई सफलता भी हासिल नहीं कर पाए।

IND VS ENG: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात

आपको बता दे कि भारत इस मैच में तीन बदलावों के साथ खेली थी और वहीं इंग्लैंड ने एक बदलाव किया था। भारत की तरफ से इस मैच में केएल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को जगह मिली लेकिन वे अपने मौके को नहीं भुना पाए। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में मैन आॅफ दा मैच आदिल राशिद को और मैन आॅफ दा सीरीज जोय रूट को मिली।

Share this story