Samachar Nama
×

IND Vs ENG: मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद इससे निराश हुए Axar Patel , खुद किया खुलासा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।भारत ने डे नाइट टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी । टीम इंडिया के जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की । अक्षर पटेल ने मुकाबले में 11 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अक्षर पटेल
IND Vs ENG:  मैन ऑफ द मैच बनने  के बावजूद इससे निराश हुए Axar Patel  , खुद किया खुलासा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।भारत ने डे नाइट टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी । टीम इंडिया के जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की । अक्षर पटेल ने मुकाबले में 11 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिग्गजों से तारीफ बटोर रहे हैं।

Yusuf Pathan Retirement: संन्यास के बाद भावुक होकर यूसुफ पठान ने इसे बताया अपने करियर का सबसे यादगार पल

IND Vs ENG:  मैन ऑफ द मैच बनने  के बावजूद इससे निराश हुए Axar Patel  , खुद किया खुलासा हालांकि मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अक्षर पटेल एक बात को लेकर निराश रहे हैं और इस बात का खुद खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।मुकाबले के बाद बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा , जब इसी तरह का प्रदर्शन होता है तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब नहीं होता है तो बहुत ही मुश्किल लगता है ।

Yusuf Pathan Retirement: आईपीएल में यूसुफ पठान का आया था तूफान, इतनी गेंदों में जड़ दिया था शतक

IND Vs ENG:  मैन ऑफ द मैच बनने  के बावजूद इससे निराश हुए Axar Patel  , खुद किया खुलासा मुझे लगता है कि मुझे फिलहाल अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, मैं उन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं कि क्या मुश्किल है और क्या आसान है।मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बल्ले से नहीं तो गेंद से ही टीम की जीत में अपना योगदान दे रहा हूं और मैं इसे सकारात्मक रुप से ले रहा हूं।

IND vs ENG:अश्विन ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया लॉकडाउन में किया था ऐसा कुछ

IND Vs ENG:  मैन ऑफ द मैच बनने  के बावजूद इससे निराश हुए Axar Patel  , खुद किया खुलासा बता दें कि अक्षर पटेल ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत डेब्यू किया था । करियर के पहले मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। अक्षर पटेल अब तक अपनी खेली गई चार टेस्ट पारियों के तहत 18 विकेट ले चुके हैं। हालांकि अक्षर पटेल को बल्ले से जलवा दिखाने का काम जरूर करके दिखाना होगा जो अभी बाकी है।IND Vs ENG:  मैन ऑफ द मैच बनने  के बावजूद इससे निराश हुए Axar Patel  , खुद किया खुलासा

Share this story