IND vs ENG:पहले टेस्ट के लिए Akash Chopra ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपक मैदान में खेले जाने वाले इस मैच से पहले अहम सवाल यह है कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। बता दें कि टीम इंडिया में नियमित कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हुई है।
Virat Kohli ध्वस्त कर सकते हैं सचिन -द्रविड़ का रिकॉर्ड, बस चाहिए 3 शतक
मौजूदा भारतीयटीम में काफी विकल्प हैं और इसलिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव इतना आसान नहीं रहने वाला है। पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर दिग्गज खिलाड़ी भी सुझाव दे रहे हैं । आकाश चोपड़ा ने टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइँग इलेवन का चुनाव किया है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में गौतम गंभीर ने भी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था। आकाश चोपड़ा ने भी गौतम गंभीर की जैसी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश की टीम में सिराज की जगह ईशांत को जगह मिली है, वही उन्होंने ओपनर के रूप में गंभीर की तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ही चुना है। गौतम गंभीर ने स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को टीम में रखा था लेकिन आकाश चोपड़ा ने वॉशिंगटन सुंदर को अहमियत दी है।
चोपड़ा ने मध्यक्रम के लिए चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे का चयन किया है तो वहीं साहा की जगह उन्होंने रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी है। आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव और आर अश्विन को अपनी टीम में जगह दी है और जसप्रीत बुमराह को भी टीम में रखा है। आकाश चोपड़ा ने संतुलित प्लेइंग इलेवन चुनी है।
ICC ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को ऐसे किया ट्रोल, शेयर की ये PHOTO

पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

