IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के दौरान इस मामले में Ms Dhoni को पीछे छोड़ सकते हैं Ajinkya Rahane
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी।दरअसल अजिंक्य रहाणे के पास इस सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने का मौका है।
Pak vs SA:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि चेन्नई के एम चिदंबरम मैदान से शुरु होने वाली इस टेस्ट सीरीज में रहाणे के पास भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। टेस्ट करियर मे अब तक 69 मैच खेलकर रहाणे ने 42.58 की औसत से 4471 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी लगाए हैं।
IND vs ENG की सीरीज में भी जारी रहेगा यह नियम , टीम इंडिया को हो सकता है फायदा
वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 90 मैचों में 38.09 की औसत के साथ 4876 रन बनाए थे। धोनी ने टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े थे।ऐसे में अजिंक्य रहाणे को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए महज 406 रनों की दरकार यहां हैं। अजिंक्य रहाणे मौजूदा समय में जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, वह आसानी से धोनी को पछाड़ सकते हैं।
Pak vs SA:इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेकर तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक जड़ा था।ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भी रहाणे अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेंगे।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए नजर आए थे और उन्होंने भारत को टेस्ट सीरीज में जीतदिलाई थी।

