Ind vs Eng 3rd T20I: जानिए तीसरे टी 20 मैच के तहत कैसी मिलेगी, किस टीम को होगा फायदा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ रोमांचक हो गई । सीरीज का तीसरा मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीसरे टी 20 मैच के तहत पिच कैसी होगी।दरअसल पिछले दो मैचों के तहत पिच में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।
Ind vs Eng, 3rd T20: आज खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए कब और कहां देखें लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं।इस मैदान पर काफी पिचे हैं और इसलिए हर मैच अलग -अलग पिच पर खेला जा रहा है। तीसरे टी 20 मैच के लिए मोटेरा की पिच में पिछले दो मैचों की तरह फिर से दोहरा उछाल होने की संभावना है। बल्लेबाजों को पहली पारी में शॉट लगाना मुश्किल होगा, इसके साथ ही रात में ओस भी जम जाएगी ।
Ind vs Eng: कोरोना वायरस के चलते भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, आई बुरी ख़बर
ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान होगा।अहमदाबाद में खेले गए पिछले दो टी 20 मैचों के तहत टॉस की अहम भूमिका रही । जो भी टीम मुकाबले में टॉस जीती तो उसने पहले गेंदबाजी की और फिर चेज करके मैच अपने नाम किया ।
डेब्यू मैच में Ishan Kishan की बल्लेबाजी देख हैरान हुआ ये दिग्गज, कही बड़ी बात
पहले मैच के तहत इयोन मॉर्गन ने ऐसा ही किया , वहीं दूसरे मैच में विराट ने भी ऐसा ही किया ।ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे टी 20 मैच के तहत भी जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी। बता दें कि मौजूदा सीरीज के तहत भारतीय टीम की निगाहें बढ़त हासिल करने पर रहने वाली हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम वापसी के इरादे से मैदान में होगी। 
जानिए कैसी होगी भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन –
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा/ केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, वॉशिगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद चहल ।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, टॉम कुरेन/ मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड/क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद

