Samachar Nama
×

Ind Vs Eng 2nd TEST : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने कायम की 250 रन की बढ़त

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 31 रनों के साथ गंवाने के बाद। अब भारत दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त को आमने सामने होंगी । बता दें की यह मैच गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर है। पहले मैच में लचर बल्लेबाजी से हराने वाले
Ind Vs Eng 2nd TEST : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने कायम की 250 रन की बढ़त

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 31 रनों के साथ गंवाने के बाद। अब भारत दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त को आमने सामने होंगी । बता दें की यह मैच गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर है। पहले मैच में लचर बल्लेबाजी से हराने वाले भारतीय टीम वापसी करने को बेताब है ।

Ind Vs Eng 2nd TEST : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने कायम की 250 रन की बढ़त

कप्तान कोहली अगर पहले टेस्ट मैच में साथी बल्लेबाजों का साथ मिला होता तो पहले मैच के परिणाम कुछ और ही होते है । क्योंकि भारत ने वह मैच बहुत ही मामूली अंतर के साथ हारा था । दूसरी ओर पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम एक बार फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

Ind Vs Eng 2nd TEST : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने कायम की 250 रन की बढ़त

लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है जहां दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच है। यहां अब तक 17 मैच खेले गए हैं । जिसमें 2 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने यहां भारत के खिलाफ 11 मैचों में जीत हासिल की है । जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं । भारत ने 1932 में यहां पहला टेस्ट खेला था।

Ind Vs Eng 2nd TEST : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने कायम की 250 रन की बढ़त

जिसमें इंग्लैंड ने 158 रनों से जीत हासिल की थी । भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत जून 1986 में मिली थी। तब उसने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था । उसके बाद 2014 में भारत ने यहां जीत दर्ज की थी । इस हिसाब से भारत के लिए यह मैदान चुनौती पूर्ण रहने वाला है।

 

Ind Vs Eng 2nd TEST : तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने कायम की 250 रन की बढ़त   अपटेड्स यहां —

Share this story