Samachar Nama
×

Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन

बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में आज यहां भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया और मेहमान टीम की पहली पारी को 106 पर ढेर कर दिया है। भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट इशांत ने लिए, वहीं इसके बाद भारत की पहली पारी की भी सधी शुरुआत हुई टी ब्रेक तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। उसने एक मात्र विकेट मयंक(14) के रूप में गंवाया है।
 Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और बांग्लादेश के बीच डे नाइट टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है ,जहां टीम इंडिया की पहली पारी जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में आज यहां भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया और मेहमान टीम की पहली पारी को 106 पर ढेर कर दिया।

 Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट इशांत ने लिए, वहीं इसके बाद भारत की पहली पारी की भी सधी शुरुआत हुई टी ब्रेक तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। उसने एक मात्र विकेट मयंक(14) के रूप में गंवाया है।आज यहां भारत को दूसरे सत्र में एकमात्र झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा।  Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 106 रनों पर ढेर करने का काम किया है। इससे पहले ईडन गार्डन में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी़ का फैसला लिया इसके बाद भारतीय टीम ने घातक गेंदबाज़ी की और दबाव में बांग्लादेश कीटीम निरंतर विकेट गंवाती रही है। भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने पहले सेशन तक ही बांग्लादेशी की आधी टीम को पवेलियन का राह दिखा दी थी  Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन और फिर लंच के बाद पूरी टीम को ही समेटने काम कियाहै। बता देंकि भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक विकेट पांच विकेट इशांत शर्मा ने जबकि 3 विकेट उमेश यादव और दो विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहे हैं। भारतीय टीम  यहां आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है और उसकी निगाहें डे नाइट टेस्ट  जीतने  पर होंगी। इससे पहले  भारत ने  इंदौर में खेले गए पहले  टेस्ट में  बांग्लादेश को पारी और  130 रनों से मात देने का काम किया था । माना जा रहा है कि टीम इंंडिया एक  बार फिर से अपने पुराने प्रदर्शन दोहराती हुई नजर आ सकती है ।  Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन

बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में आज यहां भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया और मेहमान टीम की पहली पारी को 106 पर ढेर कर दिया है। भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट इशांत ने लिए, वहीं इसके बाद भारत की पहली पारी की भी सधी शुरुआत हुई टी ब्रेक तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। उसने एक मात्र विकेट मयंक(14) के रूप में गंवाया है। Ind Vs Ban : टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट पर बनाए 35 रन

Share this story