Samachar Nama
×

INDvsBAN:इस बड़ी वजह से टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी 20 में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया के हार के कई कारण रहे हैं । मुकाबले में भारतीय टीम ने डीआरएस लेने में गलती की, वहीं भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग और कैच भी छोड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया दबाव में भी आ गई थी जिसके चलते और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
INDvsBAN:इस  बड़ी वजह से  टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) रविवार को दिल्ली की अरुण जेटली मैदान पर भारतीय टीम और बांग्लादेश की भिड़त पहले टी 20 मुकाबले के तहत हुई जहां टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में 148 रन बनाए।

INDvsBAN:इस  बड़ी वजह से  टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20 भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया, कहीं ना कहीं भारतीय टीम में अनुभव की कमी भी नजर आई । टीम इंडिया में इस सीरीज में ज्यादा युवा खिलाड़ी हैं जो कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए । बता दें कि टीम इंडिया की हार के कई कारण रहे हैं और कुछ पर हम यहां गौर करने जा रहे हैं । INDvsBAN:इस  बड़ी वजह से  टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20 टीम इंडिया ने मुकाबले में रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद नई गेंद से बेहद धीमी शुरुआत की और 10 ओवर में तीन विकेट गंवाकर सात के रन रेट से 70 रन बनाए।दूसरी गलती दिल्ली की पिच पर भारतीय टीम ने दो ही नियमित तेज गेंदबाज़ खिलाए। टीम की ओर से दीपक चाहर और खलील अहमद ने ही तेज गेंदबाज़ी का भार संभाला। INDvsBAN:इस  बड़ी वजह से  टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20 वहीं पिच भी धीमी नजर आ रही थी और इसलिए गेंद रूककर जा रही थी। टीम इंडीया की हार का एक अन्य कारण यह भी रहा है कि मैदान पर सक्रीय रहने वाली टीम इंडिया फील्डिंग में भी काफी सुस्त नजर आई । एक समय शानदार फॉर्म नजर आ रहे धवन आपसी तालमेल के चलते आउट हुए । वहीं टीम इंडिया ने डीआरएस लेने में भी गलतियां की। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने  सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।INDvsBAN:इस  बड़ी वजह से  टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी 20 में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया के हार के कई कारण रहे हैं । मुकाबले में भारतीय टीम ने डीआरएस लेने में गलती की, वहीं भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग और कैच भी छोड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया दबाव में भी आ गई थी जिसके चलते और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। INDvsBAN:इस बड़ी वजह से टीम इंडिया ने गंवाया पहला टी 20

Share this story