Samachar Nama
×

AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में ऐसा कुछ भी हुआ जिसकी चर्चा है।दरअसल मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की अहम पारी खेलने के बाद रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए और फिर उनके स्थान पर कन्कशन सब्सीट्यूट
AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में ऐसा कुछ भी हुआ जिसकी चर्चा है।दरअसल मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की अहम पारी खेलने के बाद रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए और फिर उनके स्थान पर कन्कशन सब्सीट्यूट नियम के तहत चहल मैदान पर उतरे ।

AUS vs IND: Ravindra Jadeja की चोट से टीम इंडिया की कंगारू दौरे पर बढ़ेंगी मुश्किलें, ये हैं तीन बड़े कारण

AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल युजवेंद्र चहल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच भी बने। बता दें कि मैच के दौरान रविंद्र जडेजा की जगह जब चहल सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरे थे तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम ने आपत्ति जताई थी इस दौरान कंगारू टीम के कोच और कप्तान  मैच रेफरी से बहस भी करते नजर आए थे।

AUS vs IND : कंगारू टीम को लग सकता है झटका, अगले मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज के खेलने पर संशय

AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल

क्या होता है कनकशन सब्सीटयूट का नियम

अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे प्लेयर को सब्सीट्यूट के रूप में मौका दिया जा सकता है। कनकशन नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के चोटिल होने पर बल्लेबाज, ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर और गेंदबाज के चोटिल होने पर गेंदबाज को ही शामिल किया जा सकता है।

अगले साल इस देश में होगा Asia Cup का आयोजन, हुआ बड़ा ऐलान

AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल ऐसे खिलाड़ी को ही कन्कशन सब्सीटयूट कहा जाता है। यही वजह रही कि मैच में भारतीय पारी के आखिरी ओवर में स्टार्क की बाउंसर से रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए और फिर वह फील्डिंग करने नहीं आए सके और इसलिए युजवेंद्र चहल उनकी जगह मैदान पर उतरे। मैच के कप्तान विराट कोहली ने कन्शन सब्सीटयूट नियम से मिली जीत के लिए खुशी जाहिर की, हालांकि उन्होंने इस नियम को अजीब भी करार दिया।

AUS vs IND: : क्या है “कन्कशन” नियम, जिसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ बवाल

Share this story